CG Top News : छत्तीसगढ़ की बड़ी खबरें

नमस्कार, CGPSC ने निकाली प्रोफेसरों की भर्ती। PM मोदी की मन की बात में छत्तीसगढ़ की बिल्हा महिलाओं की तारीफ इन खबरों के साथ ही छत्तीसगढ़ की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर...

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
CG Top News Big news Chhattisgarh
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

CG Weather update : छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों में भारी बारिश, बलरामपुर में रिकॉर्ड 200 मिमी वर्षा

छत्तीसगढ़ के अधिकांश जिलों में पिछले 24 घंटों में बारिश का सिलसिला जारी रहा। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के सभी संभागों में एक-दो स्थानों पर भारी से अति भारी बारिश दर्ज की गई। इस दौरान बलरामपुर जिले के कुसुमी में सर्वाधिक 200.0 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई, जो इस अवधि में सबसे अधिक है। राजधानी रायपुर में आज, 27 जुलाई 2025 को, आसमान में बादल छाए रहने और बारिश की संभावना जताई गई है। रायपुर में तापमान 24 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है। 

छत्तीसगढ़ में शिक्षित बेरोजगार के लिए अवसर, बालोद में संगवारी गुरुजी भर्ती शुरू

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में शिक्षित युवाओं के लिए एक शानदार मौका सामने आया है। जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग ने ‘संगवारी गुरुजी’ योजना के तहत शासकीय स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह पहल उन बेरोजगार युवाओं के लिए वरदान साबित हो सकती है, जो शिक्षा के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा और जुनून को साकार करना चाहते हैं। इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 1 अगस्त 2025, शाम 4 बजे तक निर्धारित की गई है।

PM मोदी की मन की बात में छत्तीसगढ़ की बिल्हा महिलाओं की तारीफ, स्वच्छता के लिए 200 महिलाओं की प्रेरक पहल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 124वें संस्करण में 27 जुलाई 2025 को स्वच्छता को लेकर देशभर के प्रेरक प्रयासों की चर्चा की। इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ के बिल्हा की 200 महिलाओं की टीम की जमकर सराहना की, जिन्होंने स्वच्छता के क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य किया है। इन महिलाओं ने न केवल बिल्हा के 17 पार्कों को स्वच्छ और सुंदर बनाया, बल्कि कपड़े के थैले बांटकर पर्यावरण जागरूकता भी फैलाई। पीएम ने इस पहल को स्वच्छ भारत मिशन की भावना का प्रतीक बताया और इसे देश के लिए एक प्रेरणा कहा।

धर्मांतरण पर नया कानून बनाएगी सरकार, अगले सत्र में विधानसभा में पेश होगा विधेयक

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आय दिन किसी न किसी जगह से धर्मांतरण की खबरें आ रही हैं। इसी बीच साय सरकार धर्मांतरण पर नया कानून लाने जा रही है। शदाणी दरबार में आयोजित हिंदू राष्ट्रीय अधिवेशन में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नए कानून का ड्राफ्ट तैयार होने की जानकारी दी। सीएम ने बताया कि इसे विधानसभा के अगले सत्र में पटल पर रखा जाएगा।

CGPSC ने निकाली प्रोफेसरों की भर्ती... जारी हुआ शेड्यूल

प्रोफेसर भर्ती के लिए दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया शुरू है। इस बीच सीजीपीएससी की ओर से पांच सब्जेक्ट के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है। सूचना प्रौद्योगिकी, कंप्यूटर साइंस, कंप्यूटर एप्लीकेशन, वाणिज्य एवं राजनीति विज्ञान के लिए दस्तावेज सत्यापन अगले महीने 19 अगस्त से शुरू होगा। इन पांच विषयों में कुल 137 पद हैं। इसके लिए 402 उम्मीदवारों को सत्यापन के लिए बुलाया गया है। 

छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग न्यूज | breaking news | big breaking news | breaking news in hindi | Chhattisgarh top news | CG News | छत्तीसगढ़ समाचार | Chhattisgarh News

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ समाचार breaking news CG News Chhattisgarh top news छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग न्यूज big breaking news breaking news in hindi