CG Vacancy 2024 : पिछले साल निकली भर्तियां अटकीं, स्ट्रेस और डिप्रेशन में अभ्यर्थी

9 महीने पहले यानी 2023 में भर्तियों को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया गया था। इनमें 16 लाख से ज्‍यादा आवेदन भरे गए हैं, लेकिन अभी तक परीक्षा की डेट का कोई अता-पता नहीं ...।

author-image
Deeksha Nandini Mehra
New Update
CG Vacancy 2024
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Chhattisgarh Vacancy 2024 : छत्तीसगढ़ में विभिन्न विभाग द्वारा भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया था। इसमें लगभग 9 महीने पहले आठ भर्तियों को लेकर विज्ञापन जारी किया था, लेकिन अब तक परीक्षा की कोई डेट जारी नहीं की गई है। भर्ती परीक्षाओं की लेटलतीफी, नई वैकेंसी न आने से युवा परेशान हैं। ऐसे में कई युवा  स्ट्रेस और डिप्रेशन का शिकार भी बन रहे हैं। 

परीक्षा में देरी को लेकर उठ रहे सवाल 

छत्तीसगढ़ में छात्रावास अधीक्षक, उच्च शिक्षा प्रयोगशाला टेक्नीशियन, राज्य न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला में लैब टेक्नीशियन, उच्च शिक्षा विभाग प्रयोगशाला परिचायक, अपेक्स बैंक समेत 8 भर्तियों के लिए 9 महीने पहले विज्ञापन आए थे।  इसमें 16 लाख से अधिक आवेदन मिले हैं। अब उन्हें परीक्षा की तारीख का इंतजार है। इसी तरह सिविल जज-2023, परिवहन उप निरीक्षक समेत अन्य परीक्षाएं सालभर में पूरी नहीं हुई हैं। परीक्षा में देरी को लेकर सवाल उठ रहे हैं। 

चुनावों की वजह से हुई थी देरी 

पिछले साल विधानसभा चुनाव की वजह से भर्ती परीक्षाओं की डेट का नोटिफिकेशन नहीं आ पाया था। पिछले साल विधानसभा चुनाव 2023 और फिर लोकसभा चुनाव 2024 के चलते इन भर्तियों की परीक्षा नहीं हो सकी। ऐसे में लगभग 8 विभागों की भर्तियां अटकी हुई हैं। चुनाव के रिजल्ट के बाद अभी तक इन भर्ती सम्बंधित कोई अपडेट सामने नहीं आया है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

chhattisgarh samachar chhattisgarh news in hindi CG Vacancy 2024