छत्तीसगढ़ में हजारों शिक्षकों की भर्ती का रास्ता साफ, TET परीक्षा 2026 का शेड्यूल जारी, आवेदन शुरू, जानें पूरी डिटेल्स

छत्तीसगढ़ में शिक्षक बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। CG Vyapam ने TET-26 और राज्य पात्रता परीक्षा (SET) का शेड्यूल जारी कर दिया है। जानिए TET-26 के लिए ऑनलाइन आवेदन और परीक्षा डेट...

author-image
Harrison Masih
New Update
cg-vyapam-teachers-recruitment-tet-set-exam-notification-2026 the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Raipur. छत्तीसगढ़ में शिक्षक बनने की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (SCERT) द्वारा छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा (CG TET Exam 2026 Schedule) के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 13 नवंबर, गुरुवार से शुरू हो गई है। इच्छुक अभ्यर्थी 9 दिसंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं। इसी के साथ कॉलेज शिक्षकों के लिए SET परीक्षा भी मार्च–अप्रैल 2026 में आयोजित की जाएगी। सरकार द्वारा हाल ही में विभिन्न पदों पर भर्ती की घोषणा की गई थी। अब TET और SET परीक्षाओं की तारीख जारी होने से इस विशाल भर्ती की प्रक्रिया तेज हो गई है।

TET-26 परीक्षा की तारीखें घोषित

CG VYAPAM TET-26 परीक्षा परीक्षा 1 फरवरी 2026 को दो पालियों में-

  • पहली पाली: सुबह 9:30 से 12:15 (क्लास 1 से 5 के लिए)
  • दूसरी पाली: दोपहर 3:00 से शाम 5:45 (क्लास 6 से 8 के लिए)
  • विवरण हेतु वेबसाइट: vyapam.cgstate.gov.in

एडमिट कार्ड 23 जनवरी को जारी किया जाएगा, अभ्यर्थियों को परीक्षा से 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र में उपस्थित होना अनिवार्य होगा।

20 जिला मुख्यालयों में परीक्षा केंद्र

व्यापम ने इस बार पूरे प्रदेश के 20 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए हैं। इनमें शामिल हैं— सरगुजा, कोरिया, बिलासपुर, दंतेवाड़ा, धमतरी, दुर्ग, जगदलपुर, जांजगीर-चांपा, जशपुरनगर, कांकेर, कबीरधाम, कोरबा, महासमुंद, रायगढ़, रायपुर, राजनांदगांव, बलौदाबाजार, बालोद, कोंडागांव और सूरजपुर।

TET परीक्षा कक्षा 1 से 8 तक के शिक्षकों की योग्यता तय करती है और एक बार पास करने के बाद इसकी वैधता जीवनभर रहती है।

CG Teacher Recruitment: 4708 पदों पर भर्ती की घोषणा, लेकिन परीक्षा के लिए करना होगा इंतजार, जानें वजह

Chhattisgarh में होगी पांच हजार शिक्षकों की भर्ती, सीएम की घोषणा पर वित्त विभाग ने दी मंज़ूरी

SET परीक्षा मार्च–अप्रैल में

कॉलेजों में सहायक प्राध्यापक बनने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए राज्य स्तरीय पात्रता परीक्षा (SET) मार्च–अप्रैल 2026 के बीच होगी। इसके लिए दिसंबर 2025 में अधिसूचना जारी होने की संभावना है। यह SET परीक्षा राज्य में 7वीं बार आयोजित की जा रही है।

भर्ती प्रक्रिया और मंजूरियाँ

सरकार ने हाल ही में बड़ी संख्या में रिक्त पदों को भरने की मंजूरी दी हैस्कूलों में शिक्षक के 5,000 पद,कॉलेजों में 700 पद, जिनमें 625 सहायक प्राध्यापक के पद, 25 क्रीड़ा अधिकारी के पद शामिल हैं। राज्य के स्कूल शिक्षा विभाग के आंकड़ों के अनुसार राज्य के स्कूलों में कुल 1,88,721 शिक्षक कार्यरत हैं। इनमें से 40,000 से अधिक पद खाली हैं, इसी तरह कॉलेजों में 2,600 सहायक प्राध्यापक की कमी है। TET और SET परीक्षाएँ इस विशाल रिक्ति को पूरा करने का रास्ता खोल रही हैं।

आवेदन कैसे करें (TET-26 Online Apply Process)

इच्छुक उम्मीदवारों को निम्न स्टेप्स फॉलो करने होंगे:

  • vyapam.cgstate.gov.in वेबसाइट पर जाएँ
  • होम पेज पर ONLINE APPLICATION पर क्लिक करें
  • “छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET-26)” लिंक चुनें
  • Online Application Form खोलकर अपनी जानकारी भरें
  • दस्तावेज़ अपलोड करें और आवेदन सबमिट करें

सुप्रीम कोर्ट के आदेश से बढ़ी TET की अनिवार्यता

1 सितंबर 2025 को सुप्रीम कोर्ट ने देशभर के शिक्षकों के लिए बड़ा आदेश पारित किया अब सरकारी और निजी सभी संस्थानों में नौकरी करना या पदोन्नति पाना है तो TET पास करना अनिवार्य है। अल्पसंख्यक संस्थानों को इस नियम से छूट दी गई है।

CG Job news: स्वामी आत्मानंद स्कूलों में बंपर भर्ती,शिक्षा विभाग ने जारी किया नोटिफिकेशन

छत्तीसगढ़ शिक्षक भर्ती का ऐलान,भरे जाएंगे 4708 पद, शिक्षा विभाग ने दिए आदेश

किसे TET जरूरी?

जिन शिक्षकों की सेवा अवधि 5 वर्ष से अधिक शेष है उन्हें TET पास करना अनिवार्य है। जिनकी सेवा अवधि 5 वर्ष से कम है— पद पर बने रहने के लिए अनिवार्य नहीं, लेकिन पदोन्नति चाहिए तो TET पास करना होगा। यह आदेश पूरे शिक्षा विभाग में हलचल बढ़ा चुका है और TET-26 के लिए आवेदन संख्या तेजी से बढ़ने की संभावना है।

TET और SET क्या हैं?

TET (Teacher Eligibility Test): 
राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (NCTE) द्वारा 2010 में अनिवार्य किया गया था। यह कक्षा 1 से 8 तक पढ़ाने की योग्यता प्रमाणित करता है। एक बार पास होने के बाद वैधता आजीवन की होती है।

SET (State Eligibility Test):
कालेजों और विश्वविद्यालयों में सहायक प्राध्यापक बनने के लिए यह परीक्षा अनिवार्य होती है। यह राज्य स्तरीय परीक्षा है, जो की UGC की अनुमति से सभी राज्यों द्वारा आयोजित की जाती है। 

छत्तीसगढ़ में पहले हुए TET

TET परीक्षा राज्य में अब तक 2011, 2014, 2016, 2017, 2019, 2022 और 2024 में आयोजित हो चुकी है। अब TET-26 आठवीं बार आयोजित होने जा रही है।

CG VYAPAM छत्तीसगढ़ शिक्षक भर्ती CG job news CG Teacher Recruitment CG TET Exam 2026 Schedule
Advertisment