/sootr/media/media_files/EQgeuIfi3XAJaVc8LqCk.jpg)
Chhattisgarh Weather Today : छत्तीसगढ़ में अगले 5 दिन में भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने 11 जुलाई से 15 जुलाई तक के लिए हैवी रेन का यलो अलर्ट जारी कर दिया है। भारी बारिश का क्षेत्र मुख्य रूप से दक्षिण छत्तीसगढ़ रहेगा। प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में भी हल्की से मध्यम वर्षा होगी।
इन जिलों में अलर्ट जारी
बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर, सरगुजा, जशपुर, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, पेंड्रा रोड, बिलासपुर, रायगढ़ और कोरबा में आज भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी है। इन जिलों में बारिश के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है। वहीं बाकी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं।
सामान्य से कम हुई बारिश
छत्तीसगढ़ में अब तक 207 मिमी बारिश हुई है, जबकि सामान्य रूप से अभी तक 286.7 मिमी बारिश होनी चाहिए थी। वहीं रायपुर जिले में अभी तक 176.3 मिमी बारिश हुई है। प्रदेश में अब तक सबसे ज्यादा बारिश सुकमा जिले में 314.8 मिलीमीटर हुई है। सबसे कम बारिश सरगुजा में 103.6 मिमी रिकॉर्ड की गई रायपुर समेत मध्य छत्तीसगढ़ में 11 से 13 जुलाई तक मानसून की गतिविधियों में तेजी आएगी। इस दौरान अच्छी बारिश होने के आसार हैं।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक