छत्तीसगढ़ में मानसून का कोटा अभी पूरा नहीं हुआ है। मौसम विभाग ने बारिश को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। एक्टिव सिस्टम के मुताबिक प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है। वहीं जोरदार बारिश के साथ वज्रपात होने की भी आशंका है।
मौसम विभाग की माने तो रायपुर में हल्के बारिश होने के आसार है। वहीं अन्य जिलों की बात करें, तो कांकेर, बस्तर के कुछ जिले और बिलासपुर के दो तीन जिलों में आज हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
48 घंटे तक होगी बारिश
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक राजधानी समेत प्रदेश के कई जिलों में 26 और 27 अगस्त को 48 घंटे तक अच्छी बारिश होगी। बताया जा रहा है कि बारिश का यह सिस्टम अगले 10 से 15 दिनों तक बना रहेगा। बता दें कि अब तक सबसे अधिक बारिश प्रदेश के बस्तर इलाके में हुई है। वहीं मेतरा, दुर्ग, जशपुर, सक्ती और सरगुजा जिले में औसत से कम बारिश हुई है।
येलो अलर्ट जारी
मौसम का हाल देखते हुए प्रदेश के कई जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है। इसमें रगुजा और बस्तर संभाग के कई इलाके शामिल है। इस दौरान कई स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। वहीं 12 जिलों में बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है। बलरामपुर में बारिश के चलते मकान गिरने से महिला घायल हो गई। वहीं कोरबा में हसदेव नदी में बाढ़ का पानी निचले इलाकों में घुस गया है।
The Sootr Links
छत्तीसगढ़ की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मध्य प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करें