Chhattisgarh Weather Update : छत्तीसगढ़ के रायपुर, बिलासपुर, सरगुजा और बस्तर संभाग में आज भारी बारिश होने के आसार है। सरगुजा और उससे लगे संभाग में 30 जून तक भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने आज ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं प्रदेश के बाकी जिलों में हल्की बारिश के साथ गरज-चमक हो सकती है।
इन जिलों में बारिश का अलर्ट
दंतेवाड़ा, बस्तर, कबीरधाम, गरियाबंद, धमतरी, सरगुजा, बेलतरा, जांजगीर चांपा, रायपुर, दुर्ग, कवर्धा, बिलासपुर, पेंड्रारोड़, जनांदगांव, कबीरधाम, बीजापुर और महासमुंद में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा सूरजपुर, बलरामपुर, जशपुर, कांकेर, नारायणपुर और सरगुजा के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ तेज हवा चलने की संभावना है।
कहां कितनी हुई बारिश
छत्तीसगढ़ के कई जिलों में शनिवार को कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश दर्ज की गई। सबसे ज्यादा बारिश जांजगीर- चांपा में हुई। यहां 92 मिमी बारिश हुई। बिलासपुर में 68.4 , बलौदाबाजार में- 88, रायपुर- 36. 3, रायगढ़- 34, कोरबा -50, कोरिया-23, बेमेतरा-2.8, गरियाबंद- 29.9, महासमुंद- 16. 5, सूरजपुर-24. 3 और सक्ती में 24.5 मिमी बारिश हुई है।
thesootr links
सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें