/sootr/media/media_files/y7A2Q2JKrRzWGTbUgUCG.jpg)
Chhattisgarh Weather Update
Chhattisgarh Weather Update : छत्तीसगढ़ में नौतपा के बीच भीषण गर्मी और लू से लोगों का हाल-बेहाल हो रहा है। इसी बीच भीषण गर्मी और लू की चपेट में आने से अब तक प्रदेश में 6 लोगों की मौत हो गई है। मौसम विभाग ने प्रदेश में आज यानी 1 जून को भी तेज लू चलने की बात कही है। साथ ही आगामी तीन दिन के बाद तामपान में गिरावट होने की संभावना जताई है।
मौसम विभाग के अनुसार, आगामी 24 घंटे में छत्तीसगढ़ में अधिकतम तापमान में कोई विशेष बदलाव होने की संभावना नहीं है, लेकिन तीन दिन के बाद 2 से 3 डिग्री तक तापमान में गिरावट देखी जा सकती है। वहीं प्रदेश के एक- दो स्थानों पर गरज चमक के वज्रपात और अंधड़ चलने की आशंका है। इसके साथ ही बस्तर संभाग के कुछ इलाकों में बादल छाए रहेंगे। कुछ स्थानों पर हल्की बारिश भी देखी जा सकती है।
रायपुर-बिलासपुर तपा, दंतेवाड़ा में झमाझम बारिश
प्रदेश में शुक्रवार को सबसे ज्यादा तापमान रायगढ़ में 47.3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। वहीं बिलासपुर में 46.8 और रायपुर में 46.4 डिग्री पारा रहा। वहीं दंतेवाड़ा में शाम को तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हुई। बारिश से लोगों को भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिली।
गर्मी से अब तक 6 लोगों की मौत
छत्तीसगढ़ में इन दिनों हीटवेव का असर शाम ढलने के बाद भी दिखाई दे रहा। इस दौरान बिलासपुर में 2 और जांजगीर-चांपा में एक भिखारी की मौत हो गई। इससे पहले प्रदेश में तीन लोग लू की चपेट में आने से अपना दम तोड़ चुके है।
बिलासपुर में 2 लोगों की मौत
भीषण गर्मी में रोड लाइंस में काम करने वाले मजदूर को अचानक चक्कर आया और वह बेहोश हो गया। हॉस्पिटल ले जाने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसी तरह दूसरी घटना में गोबर थाप रही महिला बेहोश होकर गिर गई, और उसकी मौत हो गई। दोनों शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजन को सौंप दिया गया है।
जांजगीर- चांपा में एक की मौत
जांजगीर-चांपा में गर्मी के चलते एक भिखारी की मौत हो गई। वह नैला स्टेशन के पास रहकर भीख मांगता था। बताया जा रहा है कि वह अचानक धूप में चक्कर खाकर गिर पड़ा।उसके साथ रहने वाले अन्य लोग उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
छत्तीसगढ़ मौसम | छत्तीसगढ़ में गर्मी से 6 लोगों की मौत | Chhattisgarh Heat Wave Alert