CGPSC 2023 के 242 पदों के लिए 15 अक्टूबर से होंगे इंटरव्यू

CGPSC 2023 Interview Date Released : छत्तीसगढ़ राज्य सेवा परीक्षा 2023 के लिए इंटरव्यू की डेट जारी कर दी गई है। मेंस परीक्षा की रिजल्ट जारी होने के बाद अब इंटरव्यू 15 अक्टूबर से शुरू होने जा रहे हैं।

Advertisment
author-image
Kanak Durga Jha
एडिट
New Update
CGPSC 242 posts vacancy interview date released
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

CGPSC 2023 Interview Date Released : छत्तीसगढ़ राज्य सेवा परीक्षा 2023 के लिए इंटरव्यू की डेट जारी कर दी गई है। मेंस परीक्षा की रिजल्ट जारी होने के बाद अब इंटरव्यू 15 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है। यह इंटरव्यू 11 नवंबर तक चलेंगे। बता दें कि सीजीपीएससी ने 242 पदों पर भर्ती निकाली थी। वहीं इंटरव्यू के लिए एक दिन पहले 14 नवंबर को दस्तावेज सत्यापन शुरू होगा। 

इंटरव्यू 15 अक्टूबर से 11 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा। इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया इंटरव्यू की तिथि से एक दिन पहले की जाएगी। इंटरव्यू का समय पहली पाली में सुबह 10.00 बजे से दोपहर 01.00 बजे तक होगी। वहीं दूसरी पाली में  दोपहर 02.00 बजे से शाम 05.00 बजे तक की जाएगी।

सीजीपीएससी ने जारी किया नोटिस

सीजीपीएससी ने इस संबंध में नोटिस जारी किया है। सीजीपीएससी ने कहा है कि, "उम्मीदवारों को पहली पाली में सुबह 09.30 बजे और दूसरी पाली में दोपहर 01.30 बजे डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन/इंटरव्यू के लिए आयोग के कार्यालय में उपस्थित होना अनिवार्य है। दस्तावेज सत्यापन के दौरान अनुपस्थित रहने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

 

The Sootr Links

छत्तीसगढ़ की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

मध्य प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

देश दुनिया की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए यहां क्लिक करें

Chhattisgarh Raipur CGPSC सीजीपीएससी cg government Chhattisgarh Govt cgpsc CGPSC interview CGPSC interview number cgpsc mains 2023