CGPSC ने निकाली प्रोफेसरों की भर्ती... जारी हुआ शेड्यूल

छत्तीसगढ़ में सरकारी कॉलेजों के प्रोफेसर पदों पर भर्ती के लिए दस्तावेज़ सत्यापन की प्रक्रिया जारी है। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने पांच विषयों के लिए नया शेड्यूल जारी किया है।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
CGPSC announced recruitment professors schedule released
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

प्रोफेसर भर्ती के लिए दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया शुरू है। इस बीच सीजीपीएससी की ओर से पांच सब्जेक्ट के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है। सूचना प्रौद्योगिकी, कंप्यूटर साइंस, कंप्यूटर एप्लीकेशन, वाणिज्य एवं राजनीति विज्ञान के लिए दस्तावेज सत्यापन अगले महीने 19 अगस्त से शुरू होगा। इन पांच विषयों में कुल 137 पद हैं। इसके लिए 402 उम्मीदवारों को सत्यापन के लिए बुलाया गया है। 

वहीं दूसरी ओर अभी ग्यारह विषयों में भतीं के लिए दस्तावेजों के सत्यापन की प्रक्रिया चल रही है। राज्य के सरकारी कॉलेजों में 595 पदों पर प्रोफेसरों की भती होगी। यह 30 विषयों के लिए है। 13 सब्जेक्ट का दस्तावेज सत्यापन कुछ महीने पहले हुआ। 11 विषयों के लिए 18 जून से प्रक्रिया शुरू है। पांच विषयों का 19 अगस्त से शुरू होगा, जो 22 सितंबर तक चलेगा।


पीएचडी में को-गाइड रहे उम्मीदवारों को इस भर्ती में अमान्य होने का डर

ग्यारह विषयों में प्रोफेसर भर्ती के लिए दस्तावेजों का सत्यापन 25 अगस्त तक होगा। यह प्रक्रिया जून से शुरू है। सत्यापन करवाने जा रहे ऐसे अभ्यर्थियों को अमान्य होने का डर सता रहा है जो पीएचडी में सह मार्गदर्शक (को-गाइड) की भूमिका में रहे हैं। उम्मीदवारों के मुताबिक उन्हें यह आशंका इसलिए भी है क्योंकि सत्यापन करने वाले अधिकारी को-गाइड को इस पद के लिए मान्य नहीं मान रहे हैं। 

अधिकारी कह रहे हैं कि पीएचडी में जो शोध निर्देशक (गाइड) की भूमिका में रहे हैं उन्हें ही मान्य किया जाएगा, अन्य को नहीं। यदि ऐसा होता है तो यह यूजीसी के नियमों की अनदेखी है। दस्तावेज सत्यापन के आधार पर पात्र-अपात्र की लिस्ट जारी होगी। इसमें यह पता चलेगा कि किन्हें पौत्र किया गया और किन्हें अपात्र। गौरतलब है कि प्रोफेसर बनने के लिए जो सैक्षणिक अर्हता निर्धारित है, इसमें एक शर्त यह भी है कि उम्मीदवार के मार्गदर्शन में किसी छात्र ने पीएचडी पूरी की ही।

चार साल पहले निकली थी वैकेंसी

राज्य के सरकारी कॉलेजों में प्रोफेसरों की भर्ती होगी। इसके लिए छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग से वर्ष 2021 में वैकेंसी निकली थी। भर्ती निकले करीब चार साल हो गए हैं लेकिन अभी तक दस्तावेज सत्यापन को प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है। 13 विषयों जैसे, अंग्रेजी, माइक्रोबॉयोलॉजी, लोक प्रशासन, प्राचीन भारतीय इतिहास, बायोटेक्नोलॉजी, सैन्य विज्ञान, ज्योतिष, दर्शन शास्त्र, मानव शास्त्र, इतिहास, संस्कृत, विधि और गृह विज्ञान के लिए दस्तावेज सत्यापन कुछ महीने पहले हुआ। 

पांच विषयों की सत्यापन प्रक्रिया 19 अगस्त से- सूचना प्रौद्योगिकी, कंप्यूटर साइंस, कंप्यूटर एप्लीकेशन, वाणिज्य और राजनीति विज्ञान के दस्तावेज़ 19 अगस्त से सत्यापित होंगे।

11 विषयों की प्रक्रिया अभी चल रही- बॉटनी, फिजिक्स, हिंदी, केमिस्ट्री, जूलॉजी, जियोलॉजी, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र, साइकोलॉजी, गणित, भूगोल में 18 जून से दस्तावेज़ सत्यापन जारी।

को-गाइड को मान्यता नहीं, अभ्यर्थियों में बेचैनी- जिन अभ्यर्थियों ने पीएचडी में को-गाइड की भूमिका निभाई, उन्हें अपात्र ठहराए जाने की आशंका।


चार साल से अटकी भर्ती प्रक्रिया- CGPSC ने वर्ष 2021 में प्रोफेसर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया था।

पात्रता की जाँच में नियमों की उलझन- प्रोफेसर बनने के लिए अनिवार्य है कि अभ्यर्थी के मार्गदर्शन में पीएचडी पूर्ण हो।

जबकि 11 विषयों जैसे, बॉटनी, फिजिक्स, हिंदी, केमिस्ट्री, जूलॉजी, जियोलॉजी, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र, साइकोलॉजी, गणित व भूगोल के लिए दस्तावेज सत्यापन शुरू है, यह 25 अगस्त तक चलेगा। सूचना प्रौद्योगिकी, कंप्यूटर साइंस, कंप्यूटर एप्लीकेशन, वाणिज्य एवं राजनीति विज्ञान विषय के लिए यह प्रक्रिया अगले महीने से शुरू होगी।

CG Government Jobs | CG Government Job Vacancy | छत्तीसगढ़ सरकारी नौकरी | Chhattisgarh Government Job Recruitment | Chhattisgarh Government Job Vacancy | chhattisgarh government jobs 2025

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

cgpsc CG Government Jobs CG Government Job Vacancy छत्तीसगढ़ सरकारी नौकरी Chhattisgarh Government Job Recruitment Chhattisgarh Government Job Vacancy chhattisgarh government jobs 2025
Advertisment