CGPSC अभ्यर्थियों की बल्ले-बल्ले... 150 की जगह सिर्फ इतने नंबर का होगा इंटरव्यू

CGPSC Interview News Marks : पीएससी की परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों की टेंशन अब कम होने वाली है। दरअसल, पीएससी इंटरव्यू के अंक को घटा दिया गया है।

Advertisment
author-image
Kanak Durga Jha
एडिट
New Update
CGPSC interview 100 marks not 150
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

CGPSC Exam : CGPSC की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है। पीएससी की परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों की टेंशन अब कम होने वाली है। दरअसल, पीएससी इंटरव्यू के अंक को घटा दिया गया है। इस बार अभ्यर्थियों को इंटरव्यू में 150 नहीं बल्कि 100 अंक लाना अनिवार्य होगा। बता दें कि राज्य सेवा की मुख्य परीक्षा (मेंस) -2023 की परीक्षा जून में ही हो गई थी। लेकिन, तीन महीने हो जाने के बाद भी अब तक रिजल्ट जारी नहीं किया गया है। 


टेंशन में अभ्यर्थी

रिजल्ट में देरी होने के कारण अभ्यार्थी निराश हैं। बता दें कि पिछले साल मेंस की परीक्षा जून में हुई थी। इसका रिजल्ट 16 अगस्त को जारी कर दिया गया था। वहीं इंटरव्यू भी 24 अगस्त से 6 सितंबर तक हो गए थे। इसकी वजह से अभ्यर्थी टेंशन में हैं। पहले कुछ दिनों तक संभावना थी कि रिजल्ट एक दो दिन लेट होगा। लेकिन, इस बार रिजल्ट जारी होने में काफी देरी हो रही है।

इसे लेकर लोगों का कहना है कि पीएससी पिछले कुछ समय से विवादों में रही। खासकर, पिछली राज्य सेवा परीक्षाओं के मामले में। अब मेंस का रिजल्ट जारी होने में देरी होने से भी युवाओं में निराशा है। क्योंकि, ​24, 25, 26 और 27 जून को यह परीक्षा हुई। संभावना थी कि सितंबर के पहले-दूसरे सप्ताह तक रिजल्ट जारी हो जाएंगे। लेकिन यह महीना समाप्त होने अब सप्ताहभर से भी कम समय बचा है। अभी तक रिजल्ट जारी नहीं हुए हैं। ऐसे में इंटरव्यू में भी देरी होने के आसार बने हैं। पीएससी प्री के नतीजे के आधार पर मेंस के लिए इस बार 3597 को चिंहित किया गया था।

 

ये खबर भी पढ़िए... लव जिहाद :  मुझे बचा लो, वो मुझे मार देगा... जम्मू से भागकर छत्तीसगढ़ आई महिला, चार साल पहले की थी लव मैरिज


बता दें कि राज्य सेवा परीक्षा 2023 के तहत 242 पदों पर भर्ती निकाली गई थी। इसके लिए हजारों विद्यार्थियों ने प्रीलिम्स का एग्जाम दिया, जिसके बाद कुछ अभ्यर्थी मेंस तक पहुंचे। बता दें कि 242 पदों पर इसमें डिप्टी कलेक्टर, छग राज्य वित्त सेवा अधिकारी, खाद्य अधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी, जिला पंजीयक, राज्य कर सहायक आयुक्त, अधीक्षक जेल जिला के पद शामिल हैं। 

इसके साथ ही सहायक संचालक आदिम जाति तथा अनुसूचित जनजाति, सहायक पंजीयक, जिला सेनानी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, बाल विकास परियोजना अधिकारी, छग अधीनस्थ लेखा सेवा अधिकारी, नायाब तहसीलदार, राज्य कर निरीक्षक, सहायक निरीक्षक/ सहकारिता विस्तार अधिकारी का पद शामिल है। इसमें सबसे कम जिला पंजीयक के लिए 1 है। इसी तरह खाद्य अधिकारी के 3 पद हैं। सहायक निरीक्षक/ सहकारिता विस्तार अधिकारी के 44 पोस्ट हैं। जबकि नायब तहसीलदार के इस बार 42 पद हैं। इस बार डीएससी का पद नहीं है।

इस आधार पर बनेगी मेरिट लिस्ट

पीएससी-2023 का इंटरव्यू 100 अंकों के लिए होगी। पिछली बार तक इंटरव्यू के 150 अंक निर्धारित थे। इस अंक को लेकर भी सवाल उठे थे। इसमें 50 अंक कम किए गए हैं। वहीं दूसरी ओर मुख्य परीक्षा 1400 नंबरों की हुई है। इस तरह से 1500 नंबरों के आधार पर मेरिट बनेगी। छत्तीसगढ़ के अलावा कई अन्य राज्य हैं, जहां के स्टेट सर्विस एग्जाम में इंटरव्यू के 100 अंक निर्धारित हैं।

इसमें उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, झारखंड, राजस्थान, तमिलनाडू, त्रिपुरा, गुजरात, गोवा, मिजोरम, सिक्किम शामिल है। कई राज्यों में साक्षात्कार के 100 से भी कम अंक हैं, इनमें तेलांगना, आंध्रप्रदेश, केरल, कर्नाटक शामिल है। वहीं कई ऐसे भी राज्य हैं जहां 100 से अधिक अंक हैं, इनमें असम, मेघालय, अरुणाचल, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर, पश्चिम बंगाल , उत्तराखंड, नागालैंड, मध्यप्रदेश, पंजाब, हिमाचल प्रदेश-150 जैसे राज्य हैं।

 

The Sootr Links

छत्तीसगढ़ की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

मध्य प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

देश दुनिया की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए यहां क्लिक करें

Chhattisgarh News News cg news in hindi chhattisgarh news in hindi CGPSC interview number CGPSC interview 100 marks not 150 chhattisgarh news update CGPSC interview CGPSC Exam cg news hindi cg news update Chhattisgarh news today CG News cg news today Chhattisgarh News