/sootr/media/media_files/2025/07/18/chaitanya-baghel-custody-congress-mlas-created-ruckus-assembly-2025-07-18-13-43-35.jpg)
विधानसभा में शुक्रवार को भूपेश बघेल के घर ईडी की दबिश का मामला गूंजा। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को ईडी के हिरासत में लिए जाने पर हंगामा मचाया। इसके बाद कांग्रेस विधायकों ने सदन की दिनभर की कार्यवाही का बहिष्कार किया। नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि सदन के बाहर ईडी का दबाव है।
भूपेश बघेल के यहां ईडी का छापा पड़ा है। आज बच्चे का जन्मदिन है, और उसे उठा लिया गया है। ये सब सरकार के दबाव में हो रहा है। आज के दिनभर की कार्यवाही का बहिष्कार करते हैं। विधानसभा की कार्यवाही का बहिष्कार करने के बाद कांग्रेस विधायकों के साथ नेता-प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत ने अपने कक्ष में आपात बैठक शुरू की। इसमें पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित कांग्रेस के तमाम विधायक मौजूद हैं।
ED ने चैतन्य को हिरासत में लिया
छत्तीसगढ़ के भिलाई में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को हिरासत में लिया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक चैतन्य बघेल को शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हिरासत में लिया गया है। हालांकि, चर्चा ये भी है कि चैतन्य की गिरफ्तारी महादेव सट्टा ऐप से भी जुड़ी हो सकती है।
फिलहाल अधिकारी चैतन्य को रायपुर ED दफ्तर लेकर जा रहे हैं। जहां उनसे पूछताछ होगी। वहीं कांग्रेस कार्यकर्ता भी पीछे-पीछे ED दफ्तर जा रहे हैं। रायपुर में वह ED दफ्तर के बाहर प्रदर्शन करेंगे। चैतन्य बघेल का आज जन्मदिन भी है।
चैतन्य बघेल की ED हिरासत- ED ने पूर्व सीएम के बेटे को शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया। विधानसभा कार्यवाही का बहिष्कार- कांग्रेस विधायकों ने ED कार्रवाई के विरोध स्वरूप विधानसभा की पूरी कार्यवाही का बहिष्कार किया। “जन्मदिन का तोहफ़ा”- भूपेश बघेल ने चैतन्य की गिरफ्तारी को जन्मदिन पर दिया गया “विशेष तोहफ़ा” बताया और पीएम-गृह मंत्री पर कटाक्ष किया।
राजनीतिक प्रतिक्रिया और विरोध- नेता प्रतिपक्ष महंत और अन्य कांग्रेस विधायक भाजपा सरकार पर विपक्षी दबाव बनाने का आरोप लगा रहे हैं। |
बेटे के जन्मदिन पर ED की दस्तक
भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट कर लिखा कि 'ED' आ गई। आज विधानसभा सत्र का अंतिम दिन है। अडाणी के लिए तमनार में काटे जा रहे पेड़ों का मुद्दा आज उठाना था। भिलाई निवास में “साहेब” ने ED भेज दी है। भूपेश बघेल ED रेड के बीच विधानसभा सत्र में शामिल होने के लिए निकल गए हैं।
वहीं विधानसभा जाते वक्त भूपेश बघेल ने कहा कि पिछली बार मेरे जन्मदिन पर ED को भेजा गया था। इस बार मेरे बेटे के जन्मदिन पर मोदी और शाह ने अपने मालिक को खुश करने के लिए ED को भेजा है। भूपेश बघेल न झुकेगा और न ही डरेगा। आज विधानसभा में अडाणी का मुद्दा उठेगा, इसलिए ED को भेजा गया है।
जानिए क्या है छत्तीसगढ़ का शराब घोटाला
छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में ED जांच कर रही है। ED ने ACB में FIR दर्ज कराई है। दर्ज FIR में 2 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा के घोटाले की बात कही गई है। ED ने अपनी जांच में पाया कि तत्कालीन भूपेश सरकार के कार्यकाल में IAS अफसर अनिल टुटेजा, आबकारी विभाग के एमडी AP त्रिपाठी और कारोबारी अनवर ढेबर के सिंडिकेट के जरिए घोटाले को अंजाम दिया गया था।
भूपेश बघेल के घर ईडी का छापा | पूर्व CM भूपेश बघेल के घर ED की छापेमारी | Bhupesh Baghel | Bhupesh Baghel former CM | चैतन्य बघेल हिरासत में | सीएम भूपेश बघेल का बेटा चैतन्य बघेल | चैतन्य बघेल मनी लॉन्ड्रिंग | ED छापेमारी भूपेश बघेल | CM भूपेश बघेल | ईडी भूपेश बघेल | चैतन्य भूपेश बघेल
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧