चैतन्य बघेल के बाद ED के रडार पर कई रसूखदार... जांच में हुआ बड़ा खुलासा

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कई बड़े रसूखदारों, नेताओं और कारोबारियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Chaitanya Baghel many influential EDs radar big revelations investigation
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

शराब घोटाले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के बाद अब ईडी का शिकंजा अन्य कांग्रेस नेताओं, रसूखदारों पर कसने की तैयारी है। इधर ईडी की जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि महादेव सट्टेबाजी एप की काली कमाई का एक हिस्सा छत्तीसगढ़ में हुए शराब घोटाले से जुड़ा हो सकता है। 

इस घोटाले में 3,200 करोड़ रुपये की अवैध कमाई का दावा राज्य की ईओडब्ल्यू किया है। इसमें पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनके बेटे चैतन्य बघेल का नाम भी जांच के दायरे में है। सूत्रों की माने तो दोनों घोटालों में हवाला नेटवर्क और मनी लाड्रिंग के तार आपस में जुड़ रहे हैं। इन दोनों घोटाले से जुड़े कई रसूखदारों,नेताओं के नाम सामने आए हैं।


छत्तीसगढ़ के कारोबारी राडार पर

सौरभ आहूजा की पिछले दिनों जयपुर में हुई शादी में शामिल होने वाले छत्तीसगढ़ के रेलवे कांट्रेक्टर और होटल व्यवसायी समेत अन्य जांच एजेंसी के राडार पर हैं। एजेंसी का मानना है कि यह केवल एक वैवाहिक समारोह नहीं बल्कि ऐसा मंच था, जहां महादेव सट्टा एप के नेटवर्क से जुड़े देशभर के रसूखदार एकत्र हुए थे। आरोप है कि सट्टा एप की अवैध कमाई को हवाला के जरिए विभिन्न खातों में स्थानांतरित किया गया है।

 

बेटे की गिरफ्तारी के बाद सख्ती बढ़ी- ईडी ने चैतन्य बघेल को गिरफ्तार करने के बाद अब कांग्रेस नेताओं और कारोबारी नेटवर्क पर जांच तेज कर दी है।

सट्टेबाज़ी और शराब घोटाले की कड़ी- महादेव सट्टा एप की काली कमाई को शराब घोटाले से जोड़ने वाले हवाला नेटवर्क का खुलासा हुआ है।

शादी में छुपा नेटवर्क- जयपुर में सौरभ आहूजा की शादी में कई संदिग्ध कारोबारी और सट्टा एप नेटवर्क से जुड़े लोग शामिल थे।

500 करोड़ की संपत्ति जब्त- सट्टा एप से जुड़ी करीब 500 करोड़ की संपत्तियां छत्तीसगढ़, मुंबई और मध्यप्रदेश में जब्त की गई हैं।

बघेल पर सियासी निशाना- ईडी ने भूपेश बघेल पर 508 करोड़ रुपये लेने का आरोप लगाया था, जिसे उन्होंने राजनीतिक षड्यंत्र बताया।

 

कार्रवाई से व्यापारियों में दहशत

ईडी की छापेमारी से जयपुर और छत्तीसगढ़ के व्यापारियों में खलबली मची हुई है। जिन व्यापारियों का नाम महादेव एप और शराब घोटाले से जुड़ा है, वे फिलहाल पकड़े जाने के डर से गायब हैं। छत्तीसगढ़, मुंबई और मध्य प्रदेश में सट्टा एप से जुड़ी 19 संपत्तियों को भी जब्त किया गया है, जिनका अनुमानित मूल्य 500 करोड़ रुपये है।

सियासी कनेक्शन भी जुड़ा

महादेव सट्टा एप का सियासी कनेक्शन भी जुड़ गया है। मामले में ईडी ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को जांच के दायरे में लिया है। नवंबर 2023 में ईडी ने दावा किया था कि कार ड्राइवर आसिम दास ने बघेल को 508 करोड़ रुपये देने की बात कबूल की थी।

हालांकि, बघेल ने इन आरोपों को राजनीतिक बदले की कार्रवाई करार दिया था। इस मामले में सौरभ चंद्राकर की 2023 में दुबई में हुई 200 करोड़ रुपये की भव्य शादी भी जांच का हिस्सा बनी, जिसमें बालीवुड हस्तियों की मौजूदगी और नकद लेन-देन ने जांच एजेंसी का ध्यान खींचा था।

चैतन्य बघेल ईडी रिमांड पर | चैतन्य बघेल गिरफ्तार | चैतन्य बघेल हिरासत में | चैतन्य बघेल मनी लॉन्ड्रिंग | Chaitanya baghel | Chaitanya Baghel arrested | Chaitanya Baghel ED remand | ED Arrested Chaitanya Baghel | Former CM son Chaitanya Baghel | Bhupesh Baghel | arrest of Bhupesh Baghel | Bhupesh Baghel former CM

FAQ

महादेव सट्टा एप और शराब घोटाले का आपसी संबंध क्या है?
दोनों मामलों में हवाला नेटवर्क और मनी लॉन्ड्रिंग की एक जैसी रणनीतियां सामने आई हैं, जिससे लिंक स्पष्ट हो रहा है।
ईडी ने अब तक कौन-कौन सी कार्रवाई की है?
चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी, 500 करोड़ की संपत्तियों की जब्ती, और कई रसूखदारों की जांच।
जयपुर की शादी का इस केस से क्या संबंध है?
यह शादी महादेव सट्टा एप नेटवर्क से जुड़े लोगों के मिलने का मंच बनी थी, जिसमें कई संदिग्ध कारोबारी शामिल थे।
क्या भूपेश बघेल पर कोई सीधा आरोप है?
ईडी का दावा है कि उन्हें 508 करोड़ देने की बात कार ड्राइवर ने मानी, पर बघेल ने इसे राजनीतिक बदले की कार्रवाई बताया।
व्यापारी वर्ग की क्या प्रतिक्रिया है?
ईडी की छापेमारी से व्यापारी वर्ग में डर और भगदड़ की स्थिति है, कई संदिग्ध व्यापारी फिलहाल गायब हैं।

 

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

 

 

Bhupesh Baghel Bhupesh Baghel former CM arrest of Bhupesh Baghel Chaitanya baghel Former CM son Chaitanya Baghel चैतन्य बघेल मनी लॉन्ड्रिंग चैतन्य बघेल हिरासत में चैतन्य बघेल गिरफ्तार चैतन्य बघेल ईडी रिमांड पर Chaitanya Baghel arrested Chaitanya Baghel ED remand ED Arrested Chaitanya Baghel