चैत्र नवरात्र पर डोंगरगढ़ में 10 ट्रेनों का होगा अस्थाई स्टॉपेज

10 trains will have temporary stoppage in Dongargarh during Chaitra Navratri : डोंगरगढ़ में नवरात्र पर्व पर मेले का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान ट्रेनों में यात्रियों की संख्या बढ़ जाती है।

author-image
Marut raj
New Update
Chaitra Navratri 10 trains temporary stoppage Dongargarh the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

10 trains will have temporary stoppage in Dongargarh during Chaitra Navratri : चैत्र नवरात्र के दौरान डोंगरगढ़ में 10 एक्सप्रेस ट्रेनों का स्टॉपेज दिया गया है। दरअसल, मां बम्लेश्वरी देवी दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। इसके तहत 30 मार्च से 6 अप्रैल तक 10 ट्रेनें डोंगरगढ़ स्टेशन में रुकेंगी। इसमें लंबी दूरी की गाड़ियां भी शामिल हैं।

ये खबर भी पढ़ें... नक्सलियों के गढ़ में फिर जाएंगे गृहमंत्री अमित शाह,2 दिन छत्तीसगढ़ में

30 मार्च से शुरू हो रहा चैत्र नवरात्र पर्व

दरअसल, इस बार चैत्र नवरात्र पर्व 30 मार्च से शुरू हो रहा है। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी डोंगरगढ़ में नवरात्र पर्व पर मेले का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान ट्रेनों में यात्रियों की संख्या बढ़ जाती है। साथ ही डोंगरगढ़ स्टेशन में यात्रियों का दबाव भी बढ़ जाता है।

ये खबर भी पढ़ें... महादेव सट्टा केस में इन 4 IPS अफसरों के घर भी पड़े हैं CBI के छापे

ऐसे में रेलवे प्रशासन देवी दर्शन और मेला जाने वाले श्रद्धालुओं को अतिरिक्त सुविधा देने का आदेश दिया है। रेलवे द्वारा जारी सूचना के अनुसार, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, नागपुर मंडल ने गाड़ी संख्या 20843/20844 – बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस, बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस, बिलासपुर-मद्रास एक्सप्रेस, बिलासपुर-पुणे एक्सप्रेस, रायपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस और अन्य प्रमुख एक्सप्रेस ट्रेनें को ठहराव दिया गया है। 

ये खबर भी पढ़ें... जानिए कौन हैं IPS अभिषेक पल्लव , जिनके यहां पड़ा है CBI का छापा

इन गाड़ियों का किया विस्तार

68742 / 68741 गोंदिया-दुर्ग मेमू पैसेंजर को रायपुर तक।
68729/ 68730 रायपुर-डोंगरगढ मेमू पैसेंजर को गोंदिया तक।
08709/08710 डोंगरगढ-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।
08701/08702 दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।


दुर्ग-हटिया स्पेशल ट्रेन 27 जून तक 

रेल यात्रियो की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन के द्वारा दुर्ग -हटिया के मध्य चल रही स्पेशल ट्रेन के परिचालन में विस्तार किया गया है। अब यह 27 जून तक चलेगी। पहले इसे 28 मार्च तक चलाने का निर्णय लिया गया था।

ये खबर भी पढ़ें... महादेव सट्टा एप केस में भी फंसे पूर्व IAS अनिल टुटेजा, CBI का छापा

08185 हटिया-दुर्ग द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन एक अप्रैल से 26 जून और 08186 दुर्ग-हटिया द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दो अप्रैल से 27 जून तक चलेगी।

Tags : चैत्र नवरात्रि | डोंगरगढ़ मां बम्लेश्वरी मंदिर | डोंगरगढ़ माता मंदिर | Chhattisgarh Dongargarh | Dongargarh Bamleshwari Devi | CG News | cg news in hindi | cg news live | cg news live news | cg news today

CG News Chaitra Navratri चैत्र नवरात्रि चैत्र नवरात्र डोंगरगढ़ माता मंदिर डोंगरगढ़ मां बम्लेश्वरी मंदिर Dongargarh Bamleshwari Devi cg news in hindi cg news today Chhattisgarh Dongargarh cg news live news cg news live