Durg News : बछड़े का कटा सिर मिलने से वबाल, इलाके में तनाव का माहौल, भारी पुलिस बल तैनात

हिंदू संगठन के गुस्साए कार्यकर्ताओं ने देर रात थाने का घेराव किया। इसके बचाव में पुलिस ने लाठीचार्ज किया। प्रदर्शनकारियों ने आरोपित की पहचान कर उस पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

author-image
Deeksha Nandini Mehra
New Update
बछड़े के कटे सिर से मचा वबाल
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में बीती रात को एक गाय के बछड़े का कटा हुआ सिर मिला है। इसके बाद हिन्दू संगठनों ने पूरे इलाके में जमकर वबाल मचा दिया है। हिन्दू संगठन के गुस्साए कार्यकर्ताओं ने देर रात थाने का घेराव किया। कार्यकर्ताओं ने इस घटना का आरोप विशेष समुदाय पर लगाया है।

पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने भीड़ पर काबू पाने के लिए लाठी चार्ज का सहारा लिया। फिलहाल इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है। सुरक्षा की दृष्टि से भरी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है।

ये है मामला 

दरअसल, गया नगर पानी टंकी के पास रविवार रात को एक ​बछड़े का कटा सिर मिला। इसके बाद वहां के लोगों सहित हिंदूवादी संगठनों के नेताओं ने हंगामा शुरू कर दिया। उन्होंने इस घटना को विशेष समुदाय के लोगों द्वारा करने का आरोप लगाते हुए पटेल चौक पर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस ने सिर को जब्त कर लिया है।

प्रदर्शनकारियों ने किया थाने का घेराव 

हिंदू संगठन के लोगों ने जब बछड़े का कटा हुआ सिर बस्ती में देखा तो उन्होंने इसे लेकर विरोध करना शुरू कर दिया। सिर लेकर दुर्ग कलेक्टोरेट के सामने पटेल चौक पहुंचे और वहां रखकर प्रदर्शन करने लगे। प्रदर्शनकारी कोतवाली थाने का घेराव करने पहुंच गए। देर रात सैकड़ों की संख्या में हिंदूवादी संगठन के लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।          cg news in hindi 

कुत्ता लेकर आया सिर 

पुलिस ने बताया कि बछड़े का सिर किसी ने काटकर नहीं फेंका, बल्कि जहां मरे हुए जानवरों को फेंका जाता है वहां से एक कुत्ता मरे हुए बछड़े का सिर ले आया था और उसे गया नगर में छोड़कर चला गया था। लोगों ने समझा कि किसी विशेष समुदाय के लोगों का यह काम है और फिर हिंदूवादी लोगों ने इसे लेकर बवाल करना शुरू कर दिया।

thesootr links

 सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

 बछड़े के कटे सिर से दुर्ग में बवाल | Hindu organizations created ruckus | हिंदू संगठन ने मचाया वबाल | बछड़े का कटा सिर

cg news in hindi बछड़े के कटे सिर से दुर्ग में बवाल लाठी चार्ज बछड़े का कटा सिर हिंदू संगठन ने मचाया वबाल Hindu organizations created ruckus
Advertisment