रायपुर/बिलासपुर. छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने फिर से एक अहम मामले पर स्वतः संज्ञान लिया हैI भाटिया वाइन मर्चेंट ने खराब स्पिरट को नदी में बहा दियाI इसके चलते नदी की हजारों मछलियों की मौत हो गईI जिला प्रसाशन की नींद तब टूटी जब हाईकोर्ट ने मामले पर संज्ञान ले लियाI मुंगेली जिला कलेक्टर ने एसडीएम से रिपोर्ट मांगी है और पर्यावरण विभाग के अधिकारीयों को तलब किया हैI मुंगेली उप मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ अरुण साव का गृह जिला हैI 2200 करोड़ के शराब घोटाला मामले में भी भाटिया वाइन मर्चेंट्स कम्पनी का नाम एफआईआर में हैI
मछलियों की मौत, गौवंश बीमार
भाटिया वाइन मेर्चेंट्स प्राइवेट लिमिटेड दूषित जल को कच्चे नाले के जरिए सीधे नदी में बहा देता हैI शराब निर्माता कम्पनी शराब के उत्पादन के लिए नदी से पानी लेती हैI स्थानीय लोगों ने शराब कम्पनी के खिलाफ कई बार लिखित शिकायतें की हैं, लेकिन कार्रवाई के नाम पर कुछ भी नहीं किया जाताI स्थानीय मीडिया ने नदी में लाखों मछलियों के मरने की खबरें चलाईंI स्थानीय मीडिया ने यह भी लिखा कि शराब फैक्ट्री के गुंडा नुमा लोगों का इलाके में खौफ है, इसीलिए कोई भी शराब कम्पनी के खिलाफ बोलने को तैयार नहीं हैI
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया
हाईकोर्ट की डबल बेंच ने मामले में संज्ञान लेकर राज्य के मुख्य सचिव समेत सात जिम्मेदार विभागीय अधिकारीयों से जवाब मांगा है और पक्षकार बनाया हैI
विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल ने पुलिस को चेताया
अपनी लिखित शिकायत में विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल ने गायों की हत्या हुई है, लिखा हैI एफआईआर की मांग वाली चिट्ठी में, मछलियों की मौत के बारे में भी लिखा गया हैI उचित कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई हैI
मुंगेली जिले के कलेक्टर राहुल देव के मुताबिक, एसडीएम ने फैक्ट्री में जाकर जांच की है, पुरानी शिकायत पर एक जांच,बीते ढाई महीने से जारी हैI कलेक्टर का कहना है कि राज्य पर्यावरण संरक्षण मंडल को चिट्ठी लिखी हैI निष्पक्ष कार्रवाई होगी। सम्बंधित पक्ष को भी सुना जाना जरूरी हैI कार्रवाई के लिए रिपोर्ट्स का इंतजार हैI
अब जानिए नदी के बारे में -
शिवनाथ नदी महाराष्ट्र के जिला गढ़चिरौली के गोडरी गांव से निकलकर छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव/अम्बागढ़ में प्रवेश करते हुए शिवरीनारायण ( जिला जांजगीर चाम्पा ) के पास महानदी में मिल जाती हैI नदी कुल लम्बाई 290 किलोमीटर हैI शिवनाथ नदी पर ही मोंगरा बैराज परियोजना हैI
भाटिया के प्रदूषण पर सब चुप -
लाखों मछलियों और गायों की कथित मौत के मामले में प्रशासन की चुप्पी पर नदी घाटी मोर्चा के गौतम बंदोपाध्याय का कहना है कि हालात बदल गए हैं। आप जनहित के कामों पर कितना भी लिखिए और बोलिए जिम्मेदार न सुनते हैं और न ही कोई कार्रवाई करते हैंI शासन को देखना चाहिए कि आखिर खराब स्पिरट नदी में क्यों बहा दिया गयाI