रायपुर. राजधानी के तिल्दा इलाके में एंटी करप्शन ब्यूरो यानी ACB ने पटवारी बृजेश मिश्रा को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। दरअसल, मंगलूराम एवं योगेन्द्र बघेल ने नकटी गांव में जमीन बेचने का सौदा आपस में तय किया था। जमीन बेचने के लिए सत्यापित बी-1 एवं खसरे में सुधार के लिए पटवारी मिश्रा ने दोनों से 30 हजार रुपए रिश्वत मांगी थी।
रिश्वत की दूसरी किश्त लेते हुए पकड़ा गया
जानकारी के अनुसार पटवारी बृजेश मिश्रा की ओर से रिश्वत मांगे जाने के बाद मंगलूराम एवं योगेन्द्र बघेल ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो ( ACB ) से शिकायत की थी। दोनों ने ACB को बताया कि उन्होंने पटवारी मिश्रा को पहले 10 हजार रुपए दिए थे। बाकी की राशि 10-10 हजार की किश्तो में देने पर सहमति बनी थी।
दोनों ही लोग आज यानी सोमवार 12 अगस्त को पटवारी बृजेश मिश्रा को 10 हजार रुपए की दूसरी किश्त देने गए। जैसे ही पटवारी ने पैसे हाथ में लिए ACB की टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया।