अरुण तिवारी@ RAIPUR. चुनाव के तीसरे चरण में छत्तीसगढ़ ( Chhattisgarh ) की सात लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग होगी। इन सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस का सीधा मुकाबला है। यहां पर 7 मई को वोट डाले जाएंगे। इन सात सीटों पर कुल 168 उम्मीदवार खड़े हुए हैं। इनमें से 22 फीसदी उम्मीदवार करोड़पति हैं। सबसे ज्यादा संपत्ति बीजेपी के ब्रजमोहन अग्रवाल और कांग्रेस की ज्योत्सना महंत के पास है। डेढ़ दर्जन निर्दलीय या छोटे दलों के उम्मीदवार हैं जो करोड़पति हैं। सबसे कम संपत्ति वाले देश के टॉप टेन उम्मीदवारों में छत्तीसगढ़ के दो उम्मीदवार शामिल हैं। बिलासपुर के निर्दलीय उम्मीदवार राजकुमार साहू के पास कुल संपत्ति के नाम पर महज 9 हजार 600 रुपए हैं। यह रिपोर्ट एडीआर ने जारी की है। इसमें चुनाव आयोग को दिए गए संपत्ति के विवरण के आधार पर अध्ययन किया गया है।
बीजेपी-कांग्रेस उम्मीदवारों की इतनी संपत्ति
रायपुर :
बृजमोहन अग्रवाल-बीजेपी, 18 करोड़
विकास उपाध्याय-कांग्रेस, 2 करोड़
कोरबा :
सरोज पांडे-बीजेपी, 2 करोड़
ज्योत्सना महंत-कांग्रेस,17 करोड़
जांजगीर चांपा:
कमलेश जांगड़े-बीजेपी,1 करोड़
शिवकुमार डेहरिया-कांग्रेस, 13 करोड़
दुर्ग :
विजय बघेल-बीजेपी,3 करोड़
राजेंद्र साहू, कांग्रेस,12 करोड़
रायगढ़ :
राधेश्याम राठिया-बीजेपी,1 करोड़
मेनका देवी सिंह, कांग्रेस, 12 करोड़
बिलासपुर :
तोखन साहू, बीजेपी, 1 करोड़
देवेंद्र यादव-कांग्रेस, 6 करोड़
सरगुजा :
चिंतामणि महाराज-बीजेपी, 4 करोड़
शशि सिंह-कांग्रेस,38 लाख
सबसे कम संपत्ति वाले ये उम्मीदवार
सबसे कम संपत्ति वाले टॉप टेन उम्मीदवारों में बिलासपुर के निर्दलीय उम्मीदवार राजकुमार साहू हैं। इनके पास 9600 रुपए की संपत्ति है। जबकि दूसरे नंबर पर जांजगीर चांपा के जगजीवन राम सतनामी हैं जो आजाद जनता पार्टी से खड़े हुए हैं। इनके पास संपत्ति के नाम पर 10500 है।
ये उम्मीदवार भी करोड़पति :
शैलेंद्र बंजारे - शक्ति सेना- बिलासपुर , 11 करोड़
सविता शैलेंद्र बंजारे - शक्ति सेना- दुर्ग, 11 करोड़
सविता शैलेंद्र बंजारे - शक्ति सेना -रायपुर ,11 करोड़
बोधनलाल फारीकर - निर्दलीय- रायपुर, 10 करोड़
पीताबंर जांगड़े- आजाद समाज पार्टी-रायपुर, 3 करोड़
घनश्याम भारद्वाज - निर्दलीय-बिलासपुर, 2 करोड़
लक्ष्मण पाठक- एकम सनातन भारत दल- बिलासपुर, 2 करोड़
हरिचंद ठाकुर - निर्दलीय- दुर्ग, 1 करोड़
अमरनाथ चंद्राकर- निर्दलीय-रायपुर, 1 करोड़
नीरज सैनी पुजारी- रायपुर- धूम सेना, 1 करोड़
जेरोमी मिंज- भारत आदिवासी पार्टी, सरगुजा, 1 करोड़
संजय प्रकाश साहू- बिलासपुर- निर्दलीय,1 करोड़
रोहित डेहरिया- बीएसपी- जांजगीर, 1 करोड़
लाल बहादुर यादव-रायपुर- गोंडवाना गणतंत्र पार्टी, 1 करोड़
इनोसेंट कुजूर- बीएसपी- रायगढ़ 1 करोड़
विजय कुमार-राष्ट्रीय जनसभा पार्टी, जांजगीर 1 करोड़
राजेंद्र कुमार टंडन- बिलासपुर- निर्दलीय 1 करोड़
सोबरन सिंह-कोरबा- निर्दलीय- 1 करोड़