Chhattisgarh Train Cancelled : छत्तीसगढ़ रूट की 50 ट्रेन कैंसिल, 19 जून से 10 जुलाई तक रहेंगी प्रभावित

पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल मंडल और दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल में डेवलपमेंट के कार्य के चलते गाड़ियों का परिचालन कैंसिल कर दिया गया है।

Advertisment
author-image
Deeksha Nandini Mehra
New Update
Chhattisgarh Train Cancelled

Chhattisgarh Train Cancelled : छत्तीसगढ़ रुट से गुजरने वाली 50 ट्रेनों को फिर से कैंसिल कर दिया गया है। यह ट्रेन 19 जून से 10 जुलाई तक प्रभावित रहेंगी।

इससे पहले भी छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 20 ट्रेनों को 22 जून से 5 जुलाई के लिए कैंसिल किया गया था। रेलवे प्रशासन ने जानकारी देते हुए बताया कि, पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल मंडल और दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल में डेवलपमेंट के कार्य के चलते गाड़ियों का परिचालन कैंसिल कर दिया गया है। हालांकि सभी ट्रेन अलग- अलग दिन पर कैंसिल की गई हैं। 

ये ट्रेन हुईं कैंसिल 

  • 24 से 29 जून : बिलासपुर से चलने वाली 08736 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल
  • 25 एवं 29 जून : सिकंदराबाद से चलने वाली 17007 सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस
  • 25 से 30 जून : रायगढ़ से चलने वाली 08737 रायगढ़-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल
  • 25 से 30 जून : बिलासपुर से चलने वाली 08738 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल
  • 25 से 30 जून : रायगढ़ से चलने वाली 08735 रायगढ़-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल
  • 24 से 29 जून : टाटानगर से चलने वाली 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस
  • 25 से 30 जून : बिलासपुर से चलने वाली 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस
  • 25 से 30 जून : टाटानगर से चलने वाली 18109 टाटानगर-नेता सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) एक्सप्रेस
  • 25 से 30 जून : नेता सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) से चलने वाली 18110 सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-टाटानगर एक्सप्रेस
  • 26 जून : संतरागाछी से चलने वाली 20828 संतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस
  • 27 जून : जबलपुर से चलने वाली 20827 जबलपुर-संतरागाछी एक्सप्रेस
  • 28 जून एवं 2 जुलाई : दरभंगा से चलने वाली 17008 दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस
  • 29 जून : संतरागाछी से चलने वाली 20822 संतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस
  • 24 एवं 27 जून : भुवनेश्वर से चलने वाली 12880 भुवनेश्वर-कुर्ला एक्सप्रेस
  • 26 एवं 29 जून : कुर्ला से चलने वाली 12879 कुर्ला-भुवनेश्वर एक्सप्रेस
  • 28 जून : बिलासपुर से चलने वाली 22843 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस
  • 30 जून : पटना से चलने वाली 22844 पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस
  • 25 से 30 जून : हावड़ा से चलने वाली 12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिन्द एक्सप्रेस
  • 1 जुलाई : पुणे से चलने वाली 20821 पुणे-संतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस
  • 27 जून से 2 जुलाई : पुणे से चलने वाली 12129 पुणे-हावड़ा आजाद हिन्द एक्सप्रेस
  • 24, 25, 28 एवं 29 जून : एलटीटी से चलने वाली 12101 एलटीटी-शालीमार सुपर डिलेक्स एक्सप्रेस
  • 26, 27, 30 जून एवं 1 जुलाई : शालीमार से चलने वाली 12102 शालीमार - एलटीटी सुपर डिलेक्स एक्सप्रेस
  • 29 जून एवं 6 जुलाई : उदयपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20971 उयदपुर-शालीमार एक्सप्रेस
  • 30 जून एवं 7 जुलाई : शालीमार से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20972 शालीमार- उयदपुर एक्सप्रेस
  • 16, 23, 30 जून एवं 7 जुलाई : बीकानेर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20471 बीकानेर-पूरी एक्सप्रेस
  • 19, 26 जून एवं 03, 10 जुलाई : पुरी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20472 पूरी- बीकानेर एक्सप्रेस
  • 29 जून एवं 6 जुलाई : शालीमार से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22830 शालीमार- भुज एक्सप्रेस
  • 2 एवं 9 जुलाई : भुज से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22829 भुज-शालीमार एक्सप्रेस
  • 27 जून एवं 4 जुलाई : विशाखापट्‌टनम से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18573 विशाखापटनम-भगत की कोठी एक्सप्रेस
  • 29 जून एवं 6 जुलाई : भगत की कोठी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18574 भगत की कोठी-विशाखापटनम एक्सप्रेस
  • 5, 06 एवं 9 जुलाई : विशाखापट्‌टनम से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20807 विशाखापटनम-अमृतसर एक्सप्रेस
  • 6, 7 एवं 10 जुलाई : अमृतसर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20808 अमृतसर-भगत की कोठी एक्सप्रेस
  • 14, 21 एवं 28 जून : पुरी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08475 पूरी-निज़ामुद्दीन स्पेशल
  • 15, 22 एवं 29 जून : निज़ामुद्दीन से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08476 निज़ामुद्दीन-पूरी स्पेशल
  • 14 जून से 9 जुलाई : बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर –भोपाल एक्सप्रेस
  • 16 जून से 11 जुलाई : भोपाल से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18235 भोपाल- बिलासपुर एक्सप्रेस
  • 1 एवं जुलाई : दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18207 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस
  • 2 एवं 9 जुलाई : अजमेर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18208 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस
  • 30 जून एवं 7जुलाई : दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस
  • 1 एवं 8 जुलाई : अजमेर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18214 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस
  • 9 जुलाई : दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12549 दुर्ग-शहीद कैप्टन तुषार महाजन (ऊधमपुर) एक्सप्रेस
  • 11 जुलाई : शहीद कैप्टन तुषार महाजन (ऊधमपुर) से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12450 शहीद कैप्टन तुषार महाजन (ऊधमपुर)-दुर्ग एक्सप्रेस
  • 3 जुलाई : दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20847 दुर्ग-शहीद कैप्टन तुषार महाजन (ऊधमपुर) एक्सप्रेस
  • 5 जुलाई : शहीद कैप्टन तुषार महाजन (ऊधमपुर) से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20848 शहीद कैप्टन तुषार महाजन (ऊधमपुर)-दुर्ग एक्सप्रेस
  • 5 एवं 9 जुलाई : दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22867 दुर्ग-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस
  • 6 एवं 10 जुलाई : निज़ामुद्दीन से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22868 निज़ामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस
  • 9 जुलाई : निज़ामुद्दीन से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22408 निज़ामुद्दीन-अम्बिकापुर एक्सप्रेस
  • 11 जुलाई : अम्बिकापुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22407 अम्बिकापुर- निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस
  • 3 एवं 10 जुलाई : रानी कमलापति से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22169 रानी कमलापति-सांतरागाछी एक्सप्रेस
  • 4 एवं 11 जुलाई : सांतरागाछी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22170 सांतरागाछी रानी कमलापति- एक्सप्रेस

इन ट्रेनों का रुट चेंज 

  • 24 से 29 जून तक हावड़ा से चलने वाली 12860 हावड़ा-मुंबई गीतांजली एक्सप्रेस परिवर्तित झारसुगुड़ा–टिटलागढ़-रायपुर होकर चलेगी।
  • 26 जून से 1 जुलाई तक मुंबई से चलने वाली 12859 मुंबई-हावड़ा गीतांजली एक्सप्रेस परिवर्तित रायपुर- टिटलागढ़-झारसुगुड़ा होकर चलेगी।
  • 26 जून एवं 27 जून को पोरबंदर से चलने वाली 12905 पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस परिवर्तित रायपुर-टिटलागढ़- झारसुगुड़ा होकर चलेगी।
  • 28 जून एवं 29 जून को शालीमार से चलने वाली 12906 शालीमार-पोरबंदर एक्सप्रेस परिवर्तित झारसुगुड़ा-टिटलागढ़-रायपुर होकर चलेगी।
  • 24 जून एवं 28 जून को हटिया से चलने वाली 22846 हटिया-पुणे एक्सप्रेस परिवर्तित झारसुगुड़ा- टिटलागढ़- रायपुर होकर चलेगी।
  • 26 एवं 30 जून को पुणे से चलने वाली 22845 पुणे-हटिया एक्सप्रेस परिवर्तित रायपुर- टिटलागढ़-झारसुगुड़ा होकर चलेगी।
  • 6 एवं 8 जुलाई को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12823 दुर्ग-निज़ामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग न्यू कटनी–कटनी-ओहन केबिन-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी जंक्शन होकर चलेगी।
  • 5, 7 एवं 9 जुलाई को निज़ामुद्दीन से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12824 निज़ामुद्दीन- दुर्ग संपर्क क्रांति एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी जंक्शन-ओहन केबिन- कटनी- न्यू कटनी होकर चलेगी।

ये ट्रन होंगी रवाना 

  1. 24 और 25 जून योगनगरी ऋषिकेश से चलने वाली 18478 योगनगरी ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस 3 घंटे 30 मिनट देरी से रवाना होगी।
  2. 26 जून पूरी से चलने वाली 18477 पूरी-योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस 3 घंटे 30 मिनिट देरी से रवाना होगी।
  3. 25 और 26 जून को दुर्ग से चलने वाली 13287 दुर्ग-आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस 03 घंटे 30 मिनट देरी से रवाना होगी।

thesootr links

 सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

छत्तीसगढ़ रुट की ट्रेन कैंसिल | बिलासपुर रेलवे मंडल

Chhattisgarh Train Cancelled छत्तीसगढ़ रुट की ट्रेन कैंसिल बिलासपुर रेलवे मंडल