कोर्ट के रीडर ने की थी सहायक ग्रेड- 3 और स्टेनोग्राफर पद की परीक्षा में धांधली , गिरफ्तार

Dantewada District Court Reader Arrested : 14 सितंबर 2024 को कौशल परीक्षा आयोजित की गई थी। परीक्षा के बाद अभ्यर्थियों की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच गई। जांच के दौरान गड़बड़ियां पाई गईं।

author-image
Marut raj
एडिट
New Update
Chhattisgarh Assistant Grade Stenographer Post Exam Rigging District Court Reader Arrest the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Dantewada District Court Reader Arrested : सरकारी नौकरी के लिए आयोजित की गई परीक्षा की उत्तर पुस्तिका में हेराफेरी करने के आरोप में 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बस्तर के दंतेवाड़ा के कुटुंब न्यायालय में सहायक ग्रेड- 3 और स्टेनोग्राफर पदों पर नियुक्ति के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी। कौशल परीक्षा में उत्तर पुस्तिकाओं में हेराफेरी करने के मामला सामने आया था। इसी मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।

चार अभ्यर्थियों की उत्तर पुस्तिकाओं में पाई गई थी गड़बड़ी

ज्ञात हो कि 14 सितंबर 2024 को कौशल परीक्षा आयोजित की गई थी। परीक्षा के बाद अभ्यर्थियों की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच गई। जांच के दौरान अनियमितताएं पाई गई।

जांच में सामने आया कि सहायक ग्रेड- 3 के उम्मीदवार  दीपक कुमार देवांगन,  प्रीति नेताम,  सावित्री अलेन्द्र और स्टेनोग्राफर पद के उम्मीदवार विनोद कुमार की उत्तर पुस्तिकाओं में बदलाव है।

इन लोगों ने अज्ञात व्यक्तियों के साथ मिलकर उत्तर पुस्तिकाओं में अवैध रूप से बदलाव किए और फर्जी हस्ताक्षर किए। इन अभ्यर्थियों की उम्मीदवारी तुरंत ही निरस्त कर दी गई थी।

चयन समिति ने इस अनियमितता की गंभीरता को देखते हुए आंतरिक जांच की और केस की पूरी जांच के लिए पुलिस कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में जिला न्यायालय का रीडर पुनम चंद यादव, चौकिदार गणेश राम मरकाम और तीन अभ्यर्थी शामिल हैं। इ सभी आरोपियों ने अपराध स्वीकार कर लिया है। इन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

Chhattisgarh Assistant Grade 3 Stenographer Post Exam Dantewada Chhattisgarh cg news hindi CG News Chhattisgarh Court Reader Arrested Dantewada district court reader arrested सहायक ग्रेड 3 स्टेनोग्राफर पद परीक्षा धांधली छत्तीसगढ़ कोर्ट रीडर गिरफ्तार दंतेवाड़ा जिला कोर्ट रीडर गिरफ्तार Assistant Grade 3 Stenographer Post Exam Rigging
Advertisment