रायपुर. छत्तीसगढ़ में एक महिला पुलिस अफसर के साथ ठगी का मामला सामने आया है। ATS की एक महिला अफसर ने तेलीबांधा थाने में एक ट्यूशन संचालक के खिलाफ 60 हजार रुपए ठगी की FIR दर्ज कराई है।
इसमें बताया गया है कि महिला अफसर ने ऑनलाइन विज्ञापन देखने के बाद ट्यूशन संचालक से संपर्क किया और अपनी बेटी को ट्यूशन देने के लिए एक साल की फीस के रूप में 60 हजार रुपए का भुगतान किया था।
वाट्सएप पर देखा था कोचिंग का विज्ञापन
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राजश्री मिश्रा ATS में एएसपी के पद पर सेवाएं दे रही हैं। वह छत्तीसगढ़ एटीएस को लीड कर रही हैं। उन्होंने भिलाई स्थित ट्यूटर फैक्ट्री के संचालक सुयश शर्मा के खिलाफ ठगी का केस दर्ज कराया है।
महिला पुलिस अफसर के अनुसार वाट्सएप पर कोचिंग के लिए विज्ञापन देखा था। विज्ञापन देखने के बाद उनके पति ने बेटी को साइंस तथा फिजिक्स पढ़ाने के लिए दिए गए नंबर पर संपर्क किया।
इसमें महिला ट्यूटर उपलब्ध कराने सुयश शर्मा से बात हुई। सुयश ने डेमो देने दो महिला ट्यूटर उपलब्ध कराए। इसके बाद राजश्री मिश्रा ने ट्यूशन संचालक को ट्यूशन के लिए पूरे एक साल की फीस का भुगतान कर दिया।
ASP राजश्री मिश्रा के अनुसार फीस का भुगतान करने के बाद कुछ समय तक ट्यूटर उनकी बेटी को ट्यूशन पढ़ाने के लिए घर आईं। कुछ दिनों बाद ट्यूटर ने ट्यूशन देना बंद कर दिया।
इस पर उन्होंने ट्यूटर से न आने की वजह पूछी। ट्यूटर ने बताया कि ट्यूशन संचालक ने उन्हें पैमेंट नहीं किया है। इसलिए उन्होंने आना बंद कर दिया है।
इसके बाद महिला पुलिस अफसर राजश्री मिश्रा ने ट्यूशन संचालक के खिलाफ थाने में ठगी की शिकायत दर्ज कराई।