रायपुर. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक पटाखा गोदाम में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है। आबादी वाले इलाके में आग लगने से हड़कंप मच गया। आग की लपटें देखते ही देखते तेजी से उठने लगीं। कुछ ही देर में गोदाम में रखे पटाखे फूटने लगे थे। फायर-ब्रिगेड की 8 गाड़ियाें ने पानी डालकर आग पर काबू पाया। घटना तोरवा थाना क्षेत्र की है।
दो गाड़ी भरकर पटाखे लाए गए थे
जानकारी के अनुसार दयालबंद क्षेत्र के जगमल चौक के पास पटाखा गोदाम है। इसमें अवैध तरीके से फटाखों का स्टॉक किया गया था। मंगलवार दोपहर अचानक गोदम से आग की लपटें उठने लगीं। आसपास मौजूद लोग कुछ समझ पाते, इससे पहले ही गोदाम से पटाखों के फूटने की आवाज आने लगीं। पटाखों में एक साथ हो रहे विस्फोट के कारण अफरा-तफरी का माहौल बन गया। रहवासी दहशत में आ गए। बताया गया है कि पिछले दिनों ही दो गाड़ी भरकर पटाखे यहां लाए गए थे।
आग की खबर मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम और तोरवा पुलिस मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियों ने 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग कैसे लगी इसकी जांच की जा रही है।
ये खबर भी पढ़िए...
मोटी हो मर क्यों नहीं जाती... सरकारी टीचर ने पति के तानों से तंग होकर लगाई फांसी
आबादी वाले इलाकों में बना रखे हैं गोदाम
बताया जा रहा है कि शहर में आबादी वाले कई इलाकों में पटाखों के गोदाम बने हैं। पटाखे के भंडारण के लिए सुरक्षा मानकों का पालन कराने के संबंध में कड़े नियम हैं। रिहायशी क्षेत्र में तो किसी भी हालात में पटाखों का स्टॉक जमा नहीं किया जा सकता है। इसके बाद भी अवैध रूप से पटाखा गोदाम बना रखे हैं। इनसे हमेशा हादसे की आशंका बनी रहती है।
The Sootr Links
छत्तीसगढ़ की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मध्य प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
देश दुनिया की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए यहां क्लिक करें