छत्तीसगढ़ सहित देशभर में भारतीय जनता पार्टी आज विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाएगी। इसे लेकर पार्टी ने कार्यक्रम के लिए खास तैयारियां की है। राजधानी रायपुर के मेडिकल कॉलेज सभागार में भी संगोष्ठी होगी, जिसमें प्रदेश के सीएम विष्णुदेव साय शामिल होंगे। वहीं गृह मंत्री विजय शर्मा बस्तर और डिप्टी CM अरुण साव कोरबा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे।
रायपुर में आयोजित कार्यक्रम की बात करें तो भाजपा राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश बतौर मुख्य वक्ता शामिल होंगे। इसके साथ एक्टर मुकेश खन्ना भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। सभी जिलों में एक संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा, जिसमें मंत्री, सांसद और विधायक शामिल होंगे।
एक्टर मुकेश खन्ना भी होंगे शामिल
इसी कार्यक्रम में मुकेश खन्ना भी शामिल होंगे। कार्यक्रम में वह भारत-पाकिस्तान बंटवारे का दर्द बांटेंगे। भाजपा की ओर से आयोजित संगोष्ठी में अलग-अलग क्षेत्र के लोग अपने विचार रखेंगे। भारतीय जनता पार्टी बंटवारे के दर्द को बयां करती तस्वीरों की प्रदर्शनी लगाने जा रही है । लाशों से लदी हुई ट्रेन जो पाकिस्तान से भारत आया करती थी, वह तस्वीर भी लोगों को दिखाई जाएगी।
क्यों मनाया जाता है विभाजन विभीषिका स्मरण दिवस
विभाजन विभीषिका स्मरण दिवस भारत में 14 अगस्त को मनाया जाने वाला एक वार्षिक राष्ट्रीय स्मृति दिवस है, जो 1947 में भारत के विभाजन के दौरान लोगों के पीड़ितों और पीड़ाओं की याद में मनाया जाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा के बाद इसे पहली बार 2021 में मनाया गया था। विभाजन विभीषिका स्मरण दिवस के दिन देश के लिए शहीद हुए वीरपुरुषों को याद किया जाता है।
The Sootr Links
छत्तीसगढ़ की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मध्य प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करें