जेपी नड्डा ने छत्तीसगढ़ में बीजेपी का टारगेट 10 लाख बढ़ाया, अब बनाने होंगे इतने लाख सदस्य

बीजेपी के सदस्यता अभियान की समीक्षा से पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने एक मीटिंग की है। इसमें तय किया गया है कि निगम-मंडल और आयोग के बचे हुए पदों पर नियुक्ति के लिए सदस्यता अभियान की परफॉर्मेंस देखी जाएगी।

Advertisment
author-image
Marut raj
New Update
Chhattisgarh BJP membership campaign JP Nadda meeting the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Chhattisgarh BJP membership campaign JP Nadda meeting : बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा छत्तीसगढ़ के दौरे पर आए हैं। उनका यह दौरा पार्टी के सदस्यता अभियान की समीक्षा को लेकर है।

इस बीच सदस्यता अभियान को लेकर बड़ी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने छत्तीसगढ़ बीजेपी के सदस्यता अभियान का टारगेट 10 लाख बढ़ा दिया है।

अब पार्टी को छत्तीसगढ़ में 50 की जगह 60 लाख सदस्य बनाने होंगे। नड्डा ने सभी सांसद, विधायक और पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर सदस्यता अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।

रमन सिंह को 40 मिनट बाद बुलाया मीटिंग में

 मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बीजेपी के सदस्यता अभियान की समीक्षा से पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने प्रदेश के चुनिंदा नेताओं के साथ एक मीटिंग की थी। नड्डा की इस खास मीटिंग में सीएम विष्णुदेव साय, प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष किरण सिंहदेव और रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल सहित पार्टी के चुनिंदा नेता ही मौजूद थे। यह मीटिंग गद्रे भवन में हुई थी।

 जब मीटिंग चल रही थी, उस समय विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में ही मौजूद थे। मीटिंग के करीब 40 मीनट बाद रमन सिंह को जेपी नड्डा की मीटिंग में बुलाया गया।

जानकारी के मुताबिक इस मीटिंग में तय किया गया कि निगम-मंडल और आयोग के बचे हुए पदों पर नियुक्ति के लिए सदस्यता अभियान की परफॉर्मेंस देखी जाएगी।

वहीं, राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा के साथ सीक्रेट मीटिंग में सांसद बृजमोहन अग्रवाल की मौजूदगी के भी कई मायने निकाले जा रहे हैं। उनके सांसद बनने के बाद खाली हुई दक्षिण विधानसभा की सीट में कैंडिडेट का नाम फाइनल किए जाने को लेकर भी इसे जोड़ा जा रहा है।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह छत्तीसगढ़ में जेपी नड्डा छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय Chhattisgarh BJP Membership जेपी नड्डा Chief Minister Vishnudev Sai JP Nadda Chhattisgarh Chhattisgarh BJP Meeting