Chhattisgarh Cabinet Meeting : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ( CM Vishnu Deo Sai ) की अध्यक्षता में आज मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में कैबिनेट की बैठक होगी। इस बैठक में कई बड़े फैसले होने का अनुमान है। कैबिनेट की बैठक ( Cabinet Meeting ) सुबह 11 बजे से शुरू होगी।
सीएम साय के आज के कार्यक्रम
CM विष्णुदेव साय आज कैबिनेट मीटिंग (Cabinet Meeting) के बाद दुर्ग जिले के दौरे पर जाएंगे। सीएम दोपहर 2:00 बजे दुर्ग के लिए रवाना होंगे। यहां सीएम हेमचंद यादव विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह (Convocation Ceremony) में शामिल होंगे। इसके बाद सीएम साय शाम 4:25 पर दुर्ग से रायपुर पहुंचेंगे।
कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जा सकते हैं। इनमें से कुछ संभावित फैसले निम्नलिखित हैं :
नगर निगम और नगरपालिका चुनाव प्रणाली में बदलाव :
महापौर, नगरपालिका, और नगर पंचायतों के अध्यक्ष के चुनाव प्रत्यक्ष प्रणाली से कराने का प्रस्ताव।
मतपत्र और मतपेटियों के बजाय EVM (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) के उपयोग को मंजूरी दी जा सकती है।
बारिश की स्थिति और खाद की उपलब्धता की समीक्षा:
प्रदेश में मौजूदा बारिश की स्थिति की समीक्षा।
खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करने के उपायों पर विचार।
खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 की तैयारियां:
समर्थन मूल्य (Minimum Support Price) पर धान की खरीदी (Paddy Procurement) की तैयारियों की समीक्षा।
हर घर तिरंगा अभियान:
इस अभियान पर चर्चा और इसे बढ़ावा देने के संभावित उपायों पर विचार।
किसानों और कर्मचारियों के हित में निर्णय:
किसानों और कर्मचारियों के लाभ के लिए कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा सकते हैं।
प्रदेश के जिन क्षेत्रों में बाढ़ से नुकसान (Flood Damage) हुआ है उन्हें राहत देने के संबंध में भी घोषणाएं की जा सकती हैं।
इसके अलावा रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव ( Raipur South Assembly By-Election ) को लेकर भी विचार विर्मश किया जा सकता है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Chhattisgarh CM Vishnu Deo Sai), मुख्यमंत्री निवास कार्यालय (Chief Minister's Residence Office), कैबिनेट की बैठक (CG Cabinet Meeting), महापौर (Mayor), नगरपालिका (Municipality), नगर पंचायत (Town Council), प्रत्यक्ष प्रणाली (Direct System), मतपत्र (Ballot Paper), मतपेटी (Ballot Box) , ईवीएम (EVM - Electronic Voting Machine) बारिश की स्थिति (Rainfall Situation), खाद की उपलब्धता (Availability of Fertilizer), खरीफ विपणन वर्ष (Kharif Marketing Year), समर्थन मूल्य (Minimum Support Price), धान खरीदी (Paddy Procurement), हर घर तिरंगा अभियान (Har Ghar Tiranga Campaign), किसानों के हित (Farmers' Interests), कर्मचारियों के हित (Employees' Interests), बाढ़ से नुकसान (Flood Damage), राहत (Relief), रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव (Raipur South Assembly By-Election), दुर्ग जिला (Durg District), दीक्षांत समारोह (Convocation Ceremony), हेमचंद यादव विश्वविद्यालय (Hemchand Yadav University)