/sootr/media/media_files/2025/09/24/chhattisgarh-care-connect-investment-health-tourism-2025-09-24-18-15-24.jpg)
CG Care Connect Program: रायपुर में आयोजित “छत्तीसगढ़ केयर कनेक्ट” कार्यक्रम में बड़े पैमाने पर निवेश प्रस्ताव सामने आए। इस आयोजन का मकसद प्रदेश में हेल्थकेयर, वेलनेस और पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देना और निवेशकों को आकर्षित करना था। कार्यक्रम में कुल 3,119 करोड़ रूपए के निवेश प्रस्ताव मिले हैं, जिनसे 7,000 से अधिक रोजगार के अवसर सृजित होंगे।
2,466 करोड़ का निवेश हेल्थ सेक्टर में
11 बड़े अस्पतालों ने निवेश प्रस्ताव दिए। इसमें सुपर स्पेशलिटी और मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल शामिल हैं। 2,800 से अधिक नए हॉस्पिटल बेड्स जुड़ेंगे। लगभग 6,000 रोजगार अवसर पैदा होंगे। बड़े प्रोजेक्ट्स में बॉम्बे हॉस्पिटल (300 बेड), माँ पद्मावती इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (750 बेड), गिन्नी देवी गोयल मणिपाल हॉस्पिटल (500 बेड) और नीरगंगा हॉस्पिटल (450 बेड) शामिल हैं।
होटल और पर्यटन क्षेत्र में 652 करोड़ का निवेश
होटल और रिसॉर्ट सेक्टर में कई नामी कंपनियों ने रुचि दिखाई।वेस्टिन होटल रायपुर, जिंजर होटल, इन्फेरियन होटल एंड रिसॉर्ट और अम्यूजोरामा अम्यूजमेंट पार्क जैसे बड़े प्रोजेक्ट्स प्रस्तावित हैं। कुल 652 करोड़ का निवेश और लगभग 1,000 रोजगार अवसर मिलेंगे। पर्यटन को उद्योग का दर्जा मिलने से निवेशकों को विशेष लाभ मिलेगा।
मेडिसिटी और फार्मा हब
नवा रायपुर में विकसित हो रहा मेडिसिटी प्रदेश को राष्ट्रीय स्तर का बड़ा मेडिकल हब बनाएगा।फार्मा सेक्टर में भी निवेश की बड़ी संभावनाएँ हैं। फार्मा हब बनने से अस्पतालों के लिए आवश्यक दवाइयों की आसान सप्लाई होगी। नवा रायपुर में AI डाटा सेंटर पार्क बन रहा है। इससे प्रदेश आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डाटा मैनेजमेंट का नया केंद्र बनेगा।
छत्तीसगढ़ केयर कनेक्ट प्रोग्राम की मुख्य बातें:
|
पावर और कनेक्टिविटी का फायदा
कोयला और खनिज संसाधनों की प्रचुरता से छत्तीसगढ़ पहले से ही पावर हब के रूप में जाना जाता है।रेल, सड़क और हवाई कनेक्टिविटी मजबूत होने से निवेशकों को अतिरिक्त लाभ मिलेगा। कुल मिलाकर, 3,119 करोड़ रूपए के निवेश प्रस्तावों से छत्तीसगढ़ हेल्थ, वेलनेस और पर्यटन के क्षेत्र में नई पहचान बनाने जा रहा है। इससे न केवल रोजगार के अवसर बढ़ेंगे बल्कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था को भी नई रफ्तार मिलेगी।