Raipur : पूरे देश में नीट में हुए फर्जीवाड़ा का मामला गर्म है। इसी बीच में छत्तीसगढ़ में हुई शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी टेट में गड़बड़ी का मामला सामने आया है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आरोप लगाया कि धमतरी जिले के परीखा केन्द्र क्रमांक 1520 महर्षि वेदव्यास शासकीय महाविद्यालय भखारा में परीक्षा में गड़बड़ी हुई है। उन्होंने इसकी जांच कराकर दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही करने और परीक्षार्थियों को फिर से परीक्षा का मौका देने की मांग की है। भूपेश बघेल ने इस संबंध में सीएम विष्णुदेव साय को पत्र लिखकर पूरे मामले की जांच की मांग की है।
ये है मामला
सीएम बघेल ने बताया कि CGTET 24 परीक्षा केन्द्र महर्षि वेदव्यास शासकीय महाविद्यालय भखारा, धमतरी में परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों को 1.30 घण्टा देरी से OMR शीट दी गई। परीक्षा में उन्हें अतिरिक्त समय भी नहीं दिया गया। जिसके कारण परीक्षार्थियों को OMR शीट पूर्ण हल करने का समय नहीं मिला। बघेल ने कहा कि परीक्षा केन्द्र में परीक्षार्थियों के संख्या के अनुसार OMR शीट क्यों उपलब्ध नहीं कराई गई। परीक्षा में 420 परीक्षार्थी थे, जिसमें ओएमआर सीट की संख्या मात्र 160 थीं। पूरी ओएमआर सीट नही होने के कारण समय से नही बांटी गई।
ये खबर भी पढ़ें...
पीएम नरेंद्र मोदी से मिले मुख्यमंत्री साय, माओवादी विरोधी अभियान-विजन डॉक्यूमेंट की दी जानकारी
एग्जाम कंट्रोलर ने नहीं दिया अतिरिक्त समय
बघेल ने कहा कि परीक्षा केन्द्र प्रभारी द्वारा नियंत्रक. व्यावसायिक परीक्षा, मण्डल, नया रायपुर को दूरभाष और पत्र क्रमांक 149 दिनांक 23 जून द्वारा सूचित किया गया। जिसमें उल्लेखित है कि परीक्षा केन्द्र में 400 परीक्षार्थी आवंटित होने के विरूद्ध 420 प्रश्न पत्र एवं मात्र 160 OMR शीट प्राप्त होने की जानकारी है। परीक्षा केन्द्र के प्रभारी द्वारा नियंत्रक को जानकारी देकर मार्गदर्शन मांगा गया। लेकिन परीक्षा नियंत्रक के द्वारा अतिरिक्त समय नहीं देने का निर्देश दिया गया। बघेल ने कहा कि इन युवाओं की फिर से परीक्षा होनी चाहिए और मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जानी चाहिए।
thesootr links
सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें
/sootr/media/media_files/Q8LqUQO7nNVDn5Y87SgI.jpg)
शिक्षक पात्रता परीक्षा में गड़बड़ी, महर्षि वेदव्यास शासकीय महाविद्यालय परीक्षा में गड़बड़ी, छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा
tet 2024