रायपुर. CGPSC 2021 में हुईं फर्जी नियुक्तियों की जांच के लिए सीबीआई, आर्थिक अपराध शाखा और छत्तीसगढ़ पुलिस ने अलग- अलग तारीखों में FIR दर्ज की हैI इसके बाद भी किसी भी एजेंसी ने इस बड़े घोटाले में एक भी गिरफ्तारी नहीं की हैI जांच अधिकारी एसपी ( जिला बालोद ) एसआर भगत का कहना है कि मामले की जांच सीबीआई करेगीI
सीएम के ट्वीट ( x ) पर अनोखे कमेंट्स -
1.नितेश- जो लोग फर्जी तरीके से अधिकारी बन गए वो भी बचने नहीं चाहिए,सरI
2.नितिन उसराठे - न्याय तो तब होगा सर, जब आपके इस कार्यकाल में भर्ती होगीI और कुछ भर्ती लोकसभा चुनाव के पहले होगीI अभी तक अधिकांश भर्ती परीक्षा कांग्रेस के दौरान की ही हो रही हैंI बीजेपी के समय अभी भर्ती निकलना बाकी हैI बाकी आगे हम बेरोजगार आपसे उम्मीद रखे हैंI
3. नुमेंद्र - महोदय, PSC 2022 के परीक्षा में भी, बहुत घोटाले के मामले सामने आए थेI उनकी जांच क्यों नहीं की जा रही हैI
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने 7 फरवरी 2024 को ट्वीट (X) किया थाI विधानसभा चुनाव में बीजेपी के बड़े- बड़े नेताओं ने CGPSC 2021 की भर्ती को, घोटाला करार दिया थाI सरकार बनने पर तो सीबीआई जांच करवाने का वादा किया, लेकिन, सरकार बनने के बाद आर्थिक अपराध शाखा में प्राथमिकी दर्ज हुईI
अर्जुन्दा थाना जिला बालोद की प्राथमिकी में क्या - क्या
CGPSC 2021 के एक अभ्यर्थी ने बालोद जिले के अर्जुन्दा थाने में एक लिखित शिकायत कीI थाने ने प्राथमिकी लिखीI मामले में कथित "आरोपी हाईप्रोफाइल हैं" कहकर कर्ता का नाम, "सुरक्षा के लिए जरूरी" बताकर गोपनीय रखाI तत्कालीन अध्यक्ष छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग, सचिव, परीक्षा नियंत्रक, नेता और अधिकारीयों का नाम शामिल हैI पुलिस ने कहा कि साल 2019 के बाद हुई सभी परीक्षा परिणामों की जांच होगीI अर्जुन्दा थाने में 15 फरवरी 2024 को प्राथमिकी लिखी गईI अपराध क्रमांक 0028/24 धारा 420,120 (बी)IPC,12 PRE, 7A-PRE तहत केस दर्ज किया गयाI
तीन प्राथमिकी और छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट का आदेश भी
छत्तीसगढ़ में गृहमंत्री रहे ननकी राम कंवर की याचिका के कारण अभ्यर्थियों को मामूली राहत मिली हैI छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने मंत्री,अफसर पुलिस के परिजनों की नियुक्ति को फिलहाल स्थगित रखा हैI
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के एक अंतरिम आदेश से प्रभावित नाम -
1.नितेश - डिप्टी कलेक्टरI
2.साहिल- डीएसपीI
3. निशा कोसले-डिप्टी कलेक्टरI
4. दीपा अजगले/आडिल- जिला आबकारी अधिकारीI
5.सुनीता जोशी- लेबर ऑफिसरI
6.सुमीत ध्रुव- डिप्टी कलेक्टरI
7. निखिल खलको- डिप्टी कलेक्टरI
8.नेहा खलखो- डिप्टी कलेक्टरI
9.साक्षी ध्रुव- डिप्टी कलेक्टरI
10.प्रज्ञा नायक- डिप्टी कलेक्टरI
11-प्रखर नायक-डिप्टी कलेक्टरI
12. अनन्या अग्रवाल -डिप्टी कलेक्टर I
13. शशांक गोयल डिप्टी कलेक्टरI
14.भूमिका कटियार -डिप्टी कलेक्टरI
15.खुशबु बिजौरा-डिप्टी कलेक्टरI
16.स्वर्णिम शुक्ला डिप्टी कलेक्टरI
17.राजेंद्र कौशिक डिप्टी कलेक्टरI
18.मीनाक्षी गनवीर -डिप्टी कलेक्टरI
इन 18 नामों को लेकर असफल अभ्यर्थी और तब के विपक्ष बीजेपी को आपत्ति थीI उक्त नियुक्तियों पर छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट की रोक लगा रखी हैI
ननकीराम ( पूर्व गृहमंत्री ) एक्शन मोड में आए तो दो कार्रवाइयां हुईं
पहली प्राथमिक कार्रवाई छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने की हैI (नियुक्तियों में रोक लगाकर) और आर्थिक अपराध शाखा ने तत्कालीन अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी व अन्य क़े विरुद्ध IPC की धारा 120 (बी) 420,आईपीसी औऱ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1998 की धारा 7,7 क औऱ धारा 12 तहत मामला दर्ज किया हैI
सीबीआई को मामला देने में ही चार महीने लग गए
नवंबर 2023 के भाषणों का वादा, चार महीने में सरकार सिर्फ FIR तक पहुंची
CGPSC 2021 की जांच सीबीआई करेगी, केंद्र सरकार ने इस बारे में एक अधिसूचना जारी कर दी हैI छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव सरकार ने इस बारे में जनवरी में प्रयास किया थाI अप्रैल में केंद्र सरकार ने अधिसूचना जारी की, लेकिन सीबीआई ने अब तक मामले में जांच शुरू नहीं की हैI
आज CGPSC महाघोटाले के आरोपी पूर्व अधिकारियों एवं नेताओं पर EOW ने FIR दर्ज कर दी है।
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) February 7, 2024
इस महाघोटाले में अपने भविष्य की बलि देने वाले मेरे सभी बच्चों को आश्वस्त करता हूँ कि आपके साथ हुए अन्याय का हिसाब होगा।
गुनहगार बचेंगे नहीं, हम आपकी प्रतिभा का सौदा करने वालों को उनके अंजाम तक…