रायपुर. छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से फूल बरसाएंगे। सीएम सोमवार 5 अगस्त को सुबह साढ़े सात बजे भोरमदेव में भगवान भोलेनाथ का अभिषेक करेंगे। इस दौरान भोरमदेव के दर्शन के लिए जा रहे कांवड़ियों पर सीएम पुष्प वर्षा करेंगे।
हजारों की संख्या में पहुंच रहे कांवड़िये
उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा का कहना है कि सीएम सोमवार की सुबह सात बजे रायपुर से रवाना होंगे। वह करीब साढ़े सात बजे भोरमदेव पहुंचेंगे। वहां पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु भोलेनाथ को जल चढ़ाने आ रहे हैं। सीएम वहां पर शिव भक्तों पर पुष्प वर्षा करेंगे।
ज्ञात हो कि कवर्धा के बूढ़ा महादेव और भोरमदेव पर सावन के महीने में हजारों की संख्या में श्रद्धालु अभिषेक करने पहुंचते हैं। शिव भक्तों की भीड़ को देखते हुए ही प्रशासन ने सुबह होने वाले बूढ़ा महादेव पर वीआईपी दर्शन बंद किए हैं।