Raipur : सीएम विष्णुदेव साय जनता की नब्ज जानने के लिए उससे सीधे रुबरु हो रहे हैं। सीएम 27 जून से सीएम हाउस में जनदर्शन शुरु करने जा रहे हैं। इसमें प्रदेश का कोई भी व्यक्ति सीधे सीएम से मिलकर उनको अपनी समस्या बता सकता है। सीएम 11 बजे से 1 बजे तक लोगों की समस्याएं सुनेंगे। सीएम के साथ उनके सचिवालय के अधिकारी रहेंगे जो लोगों से आवेदन लेकर तत्काल सीएम की टीप के साथ उसको संबंधित विभाग को भेजेंगे। इससे पहले भी सीएम जनता से मिलते रहे हैं। भूपेश बघेल जन चौपाल नाम से ये कार्यक्रम चलाते थे तो रमन सिंह सीएम रहते जनदर्शन किया करते थे।
सीएम का सुशासन मॉडल
इस जनदर्शन का सीधा मकसद है कि सीएम अपना सुशासन मॉडल लागू करना चाहते हैं। जनता से सीधे मिलने उनको प्रदेश की समस्याओं का पता चलेगा। आमतौर पर नौकरशाही समीक्षा में वही दिखाती है जो अच्छा है। लेकिन जनता के आमने सामने होने से सीएम को उनकी वास्तविक जरुरतें और तकलीफों का पता भी चल पाएगा।
सरकार की योजनाएं जरुरतमंदों तक पहुंच रही हैं या नहीं यह भी सीएम के सामने आ जाएगा। जनता के हिसाब से सरकार योजनाएं भी बनाएगी। सीएम लोगों से स्थानीय प्रशासन के अफसरों के रवैये की जानकारी भी लेंगे।
ये खबर भी पढ़ें...
CG News Live Update : सीएम विष्णुदेव साय आज लौटेंगे रायपुर, मीसाबंदियों का करेंगे सम्मान
सीएम करेंगे मॉनीटरिंग
सीएम जनदर्शन कार्यक्रम की मॉनीटरिंग भी करेंगे। यह जनदर्शन हर गुरुवार को होगा। इसमें जितने भी आवेदन आएंगे उनकी मॉनीटरिंग सीएम के पा ही होगी। आवेदन को निश्चित समय में पूरा करना होगा। सीएम हर महीने इसकी समीक्षा करेंगे। सीएम आवेदनकर्ताओं तक उनकी समस्या का हल होने की जानकारी भी पहुंचाएंगे।
thesootr links
सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें
सीएम विष्णुदेव साय जनदर्शन छत्तीसगढ़ सीएम विष्णुदेव साय सीएम जनदर्शन, CM Vishnudev Say