CG प्रदेश कार्यसमिति बैठक : प्रदेश के बाद BJP की शहर और गांव फतह करने की तैयारी, डेढ़ हजार नेताओं की मौजूदगी में बनेगा प्लान

बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक होने जा रही है। इस बैठक में डेढ़ हजार नेता शामिल होंगे। बैठक में आने वाले समय में होने वाले नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव जीतने की रणनीति बनाई जाएगी।

Advertisment
author-image
Arun tiwari
एडिट
New Update
Committee meeting
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Raipur : विधानसभा चुनाव जीतकर सरकार बनाने और लोकसभा में बड़ी जीत हासिल कर बीजेपी अब गांव और शहर सरकार बनाने की तैयारी कर रही है। इसके लिए पार्टी मेगा प्लान बना रही है। बुधवार 9 जुलाई को बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक होने जा रही है। इस बैठक में केन्द्रीय मंत्री मनोहरलाल खट्टर, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश और प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन समेत डेढ़ हजार नेता शामिल होंगे। इस बैठक में आने वाले समय में होने वाले नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव जीतने की रणनीति बनाई जाएगी।

बैठक में ये होंगे शामिल

कार्यसमिति की बैठक में केंद्रीय ऊर्जा, आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल खट्टर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। बैठक में राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश, प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जम्वाल, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।

पहली बार मुख्यालय से बाहर बैठक

पहली बार प्रदेश कार्यसमिति की बैठक कार्यालय से बाहर होने जा रही है।  कार्यसमिति को बड़ा रूप दिया गया है। यही वजह है कि कार्यक्रम स्थल बोरियाकला स्थित कुशाभाऊ ठाकरे परिसर स्थित बीजेपी प्रदेश कार्यालय के स्थान पर राजधानी के पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम को चुना गया है।

ये खबर भी पढ़ें...

पीएम आवास योजना की पहली किस्त मिलते ही लापता हुईं 11 महिलाएं, जानें क्या है मामला

इस कार्यसमिति में बीजेपी के राष्ट्रीय पदाधिकारी कार्यसमिति के सदस्य, प्रदेश कोर कमेटी, प्रदेश पदाधिकारी, कार्यसमिति सदस्य, सांसद, मोर्चा के राष्ट्रीय पदाधिकारी कार्यसमिति के सदस्य, निवृत्तमान सांसद, विधायक, निवृतमान विधायक, समस्त मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारी, कोषाध्यक्ष, प्रकोष्ठों के प्रदेश संयोजक, संभाग प्रभारी, सहप्रभारी, जिला एवं समस्त मोर्चा के जिलाध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, सभी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक, निगम महापौर नेता प्रतिपक्ष, नगरपालिका परिषद अध्यक्ष, नगर पंचायत अध्यक्ष, जिला पंचायत अध्यक्ष-उपाध्यक्ष और जनपद पंचायत अध्यक्ष को बैठक में शामिल किया जाएगा।।

इस प्रकार बैठक में एक हजार से ज्यादा पदाधिकारी व सदस्य शामिल होंगे। प्रदेश विधानसभा और फिर लोकसभा चुनावों में बीजेपी के बड़े प्रदर्शन के बाद पार्टी अब लगभग तीन माह बाद प्रस्तावित नगरीय निकाय और उसके बाद होने वाले त्रि-स्तरीय पंचायत चुनावों पर फोकस कर रही है।

thesootr links

  द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

arun tiwari

छत्तीसगढ़ बीजेपी BJP state working committee meeting BJP प्रदेश कार्यसमिति की बैठक बीजेपी बैठक छत्तीसगढ़ न्यूज इन हिंदी