/sootr/media/media_files/YvAgQNiezbGnrhd1E78U.jpg)
रायपुर.छत्तीसगढ़ में हुए कोयला घोटाला केस में इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। छत्तीसगढ़ की एसीबी ( ACB ) यानी एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने तीन राज्यों में छापा मार कार्रवाई की है। खास बात यह है कि तीनों राज्यों में एक साथ कार्रवाई की गई है। टीम ने आरोपियों के 19 ठिकानों पर छापा मारा है।
इनके ठिकानों पर मारा गया छापा
छत्तीसगढ़ कोयला घोटाले में आय से अधिक संपत्ति के मामले मेंACB कीटीमनेशुक्रवारसुबह छापा मार कार्रवाई की है। इनमें जेलमेंबंदसमीरविश्नोई, रानूसाहूऔरसौम्याचौरसियाकेठिकानोंपरदबिशदीगईहै। हालांकि, बताया तो ये भी जा रहा है कि ACB कीएकटीमने झारखंडमेंभीछापेमारीकीहै।
रानू साहू का राजदार गिरफ्तार
बहुचर्चित कोल घोटाला मामले में निलंबित उपसचिव सौम्या चौरसिया का सबसे करीबी राजदार मनीष उपाध्याय गिरफ्तार हो गया है। EOW ने आरोपी मनीष उपाध्याय को कोर्ट में पेशकर 8 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है। उपाध्याय पिछले डेढ़ साल से फरार था।
14 अगस्त को ही निकल गई थी टीम
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि अफसरों की ईओडब्लू की टीमें 14 अगस्त की रात ही रायपुर से रवाना हो गई थीं। छत्तीसगढ़ के छापामार दस्तों को आज यानी शुक्रवार सुबह 4 बजे भेजा गया था।
बताया जा रहा है कि EOW ने आईएएस रहीं रानू साहू के भाई पीयूष साहू के यहां झारखंड, सौम्या चौरसिया के भाई अनुराग चौरसिया के बेंगलुरू तथा आईएएस अफसर रहे समीर विश्नोई की राजस्थान स्थित ससुराल में छापा मारा गया है।