रायपुर. छत्तीसगढ़ में 500 करोड़ से अधिक के कोयला घोटाला के आरोपियों को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। इस मामले के आरोपी सुनील अग्रवाल, निलंबित आईएएस रानू साहू और दीपेश टांक को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी है। हालांकि, EOW वाले केस की वजह से निलंबित आईएएस रानू साहू को अभी जेल में ही रहना होगा।
सेंट्रल जेल में बंद आधा दर्जन आरोपी
ईडी ने कोयला घोटाला और लेवी वसूली के मामले पर कोयला कारोबारी इंद्रामणि ग्रुप के सुनील अग्रवाल, सूर्यकांत तिवारी, सौम्या चौरसिया, निलंबित आईएएस रानू साहू, समीर बिश्नोई, दीपेश टांक समेत कई आरोपियो को गिरफ्तार किया है। ये लोग सेंट्रल जेल में बंद हैं। इस पूरे मामले पर ईओडब्ल्यू ने भी FIR दर्ज कर अपने स्तर पर जांच शुरू कर दी है।