Chhattisgarh Coal Scam : कोयला घोटाले के आरोपियों की बढ़ी रिमांड, 9 दिनों तक EOW करेगी पूछताछ

छत्तीसगढ़ के कोयला घोटाले मामले कोर्ट ने चारों आरोपियों की नौ दिनों की रिमांड EOW के अधिकारियों को सौंपी है। EOW का कहना है कि केस में नया एंगल मिला है जिसके लिए पूछताछ जरूरी है..

author-image
Deeksha Nandini Mehra
New Update
छत्तीसगढ़ कोयला घोटाला
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Chhattisgarh Coal Scam Hearing : छत्तीसगढ़ के कोयला  घोटाला मामले में आरोपी लक्ष्मीकांत तिवारी, शिवशंकर नाग, सुनील नायक और निखिल चंद्राकर को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया।

कोर्ट ने सभी आरोपियों को 9 दिन के लिए ईओडब्ल्यू की रिमांड पर भेज दिया है। कोर्ट में सुनवाई के दौरान ईओडब्ल्यू ने सभी आरोपियों से पूछताछ के लिए इनकी रिमांड मांगी थी। इस पर विशेष कोर्ट ने ईओडब्ल्यू की अर्जी को स्वीकार करते हुए रिमांड बढ़ा दी है। 

दिन में एक बार मिलने की इजाजत 

चारों आरोपियों से पूछताछ के दौरान उनके वकील दिन में एक बार मिल सकेंगे और अपनी दवाईयां आदि ले सकेंगे। कोयला घोटाले के किंग पिन सूर्यकांत तिवारी, निलंबित आइएएस समीर बिश्वनोई की दो दिन की रिमांड सोमवार को कोर्ट ने मंजूर की थी।

सूत्रों ने बताया कि अब छहों आरोपितों को आमने-सामने बैठाकर केस से जुड़े सवाल पूछे जायेगे। गौरतलब है कि लक्ष्मीकांत तिवारी और निखिल चंद्राकर, घोटाले के मास्टर माइंड सूर्यकांत तिवारी के चाचा और ड्राइवर है। 

thesootr links

सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

छत्तीसगढ़ कोयला घोटाला मामला | कोयला घोटाला सुनवाई | कोयला घोटाले के आरोपियों की रिमांड बढ़ाई

Chhattisgarh Coal Scam छत्तीसगढ़ कोयला घोटाला मामला कोयला घोटाला सुनवाई लक्ष्मीकांत तिवारी निखिल चंद्राकर कोयला घोटाले के आरोपियों की रिमांड बढ़ाई