/sootr/media/media_files/C2f2IyWjiBjpVFwq4usM.jpg)
Chhattisgarh Coal Scam Hearing : छत्तीसगढ़ के कोयला घोटाला मामले में आरोपी लक्ष्मीकांत तिवारी, शिवशंकर नाग, सुनील नायक और निखिल चंद्राकर को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया।
कोर्ट ने सभी आरोपियों को 9 दिन के लिए ईओडब्ल्यू की रिमांड पर भेज दिया है। कोर्ट में सुनवाई के दौरान ईओडब्ल्यू ने सभी आरोपियों से पूछताछ के लिए इनकी रिमांड मांगी थी। इस पर विशेष कोर्ट ने ईओडब्ल्यू की अर्जी को स्वीकार करते हुए रिमांड बढ़ा दी है।
दिन में एक बार मिलने की इजाजत
चारों आरोपियों से पूछताछ के दौरान उनके वकील दिन में एक बार मिल सकेंगे और अपनी दवाईयां आदि ले सकेंगे। कोयला घोटाले के किंग पिन सूर्यकांत तिवारी, निलंबित आइएएस समीर बिश्वनोई की दो दिन की रिमांड सोमवार को कोर्ट ने मंजूर की थी।
सूत्रों ने बताया कि अब छहों आरोपितों को आमने-सामने बैठाकर केस से जुड़े सवाल पूछे जायेगे। गौरतलब है कि लक्ष्मीकांत तिवारी और निखिल चंद्राकर, घोटाले के मास्टर माइंड सूर्यकांत तिवारी के चाचा और ड्राइवर है।
thesootr links
छत्तीसगढ़ कोयला घोटाला मामला | कोयला घोटाला सुनवाई | कोयला घोटाले के आरोपियों की रिमांड बढ़ाई