Chhattisgarh Weather Update : छत्तीसगढ़ में पिछले करीब 10 दिन से बारिश नहीं होने से एक बार फिर तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के पार हो गया है। जिससे उमस भरी गर्मी बढ़ी हुई है। हालांकि मौसम विभाग ने आगामी दो दिन जिले में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना जताई है। वहीं इन दो दिनों के भीतर भी मानसून खत्म हो जाएगा।
मानसून की अब विदाई
छत्तीसगढ़ से मानसून की अब विदाई लगभग होने वाली है। इसी के साथ ही प्रदेश में गुलाबी ठंड की दस्तक हो जाएगी। हालांकि दिन के तापमान में कमी के आसार कम है। वहीं सुबह और शाम को हल्की ठंड से लोगों को राहत जरूर मिलेगी। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार 20 अक्टूबर से पहले ठंड की शुरूआत हो सकती है।
ठंड से पहले बरसेंगे बादल
मौसम विभाग के अनुसार राज्य में मानसून कमजोर पड़ गया है। इसके बावजूद आगामी दो दिनों में जिले मेें कहीं-कहीं बूंदाबांदी तो कहीं गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना है। इनमें बिलासपुर संभाग के जिले शामिल है। बता दें कि प्रदेश में अभी कहीं-कहीं खंड वर्षा हो रही है। वहीं गरज चमक के साथ हो रही बारिश के चलते हादसे भी हो रहे हैं। ऐसे मौसम विभाग ने लोगों को सावधान किया है।
The Sootr Links
छत्तीसगढ़ की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मध्य प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करें