कांग्रेसी कल घेरेंगे विधानसभा, इन स्कूल-कॉलेजों की छुट्टी, देखें रूट और पार्किंग की क्या रहेगी व्यवस्था

छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था व अन्य मुद्दों को लेकर कांग्रेस कल यानी 24 जुलाई को विधानसभा का घेराव करने जा रही है। कांग्रेस के इस आंदोलन में प्रदेशभर से कार्यकर्ता शामिल होंगे। ऐसे में राजधानी यानी रायपुर की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है।

Advertisment
author-image
Marut raj
एडिट
New Update
Chhattisgarh Congress Assembly siege Raipur the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

रायपुर. छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था व अन्य मुद्दों को लेकर कांग्रेस कल यानी 24 जुलाई को विधानसभा का घेराव करने जा रही है। कांग्रेस के इस आंदोलन में प्रदेशभर से कार्यकर्ता शामिल होंगे। ऐसे में राजधानी यानी रायपुर की ट्रैफिक व्यवस्था में तो बदलाव किया ही गया है, इसके साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए पार्किंग व रूट चार्ट भी पुलिस की ओर से जारी किया गया है। यातायात पुलिस की ओर से जारी रूट चार्ट में अलग-अलग जिलों से आने वाले लोगों के लिए मार्ग तय किया गया है।

कांग्रेस के आंदोलन के चलते पंडरी से विधानसभा के रूट पर पड़ने वाले सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। इस रूट के शिक्षा संस्थानों में ऑनलाइन क्लासेस ली जाएंगी। 

स्कूल-कॉलेज जाने वाले स्टूडेंट्स को ट्रैफिक जाम का सामना न करना पड़े, इसके लिए ही यह व्यवस्था की गई है। 

कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए इस प्रकार तय किया गया रूट

बिलासपुर की ओर से आने वाले कार्यकर्ता भनपुरी तिराहा से फाफाडीह चौक होकर मरहीमाता चौंक से पुराना बस स्टैंड पार्किंग में अपना वाहन पार्क करेंगे।

दुर्ग-राजनांदगांव की ओर से आने वाले कांग्रेसी टाटीबंध चौक से जी.ई. रोड होकर कलेक्टोरेट चौक से मल्टीलेवल पार्किंग के किनारे ऑक्सिजोन रोड होकर खालसा स्कूल से पुराना बस स्टैंड पार्किंग में अपना वाहन खड़े करेंगे।

जगदलपुर-धमतरी-गरियाबंद की ओर से आने वाले कार्यकर्ता बोरियाकला के पास से एक्सप्रेस-वे मार्ग होकर पंडरी एक्सप्रेस वे के नीचे से पुराना बस स्टैण्ड पार्किंग में अपना वाहन पार्क करेंगे।

महासमुंद की ओर से आने वाले कार्यकर्ता तेलीबांधा थाना के सामने से मरीन ड्राइव आनंद नगर चौक से केनाल रोड होकर पंडरी केनाल तिराहा से पुराना बस स्टैण्ड पार्किंग में अपना वाहन खड़े करेंगे।

बलौदाबाजार की ओर से आने वालों के लिए सेमरिया डीपीएस स्कूल के सामने नहर मार्ग से नरदहा, बाराडेरा होकर पिरदा चौक रिंग रोड नम्बर-3, राजू ढ़ाबा से राष्ट्रीय राजमार्ग 53 होकर तेलीबांधा थाना के सामने से मरीन ड्राइव आनंद नगर चौक से केनाल रोड होकर पंडरी केनाल तिराहा से पुराना बस स्टैंड पार्किंग में वाहनों की व्यवस्था की गई है।

छत्तीसगढ़ कांग्रेस विधानसभा घेराव