डिप्टी सीएम अरुण साव के भांजे का शव बरामद , रानीदहरा वॉटरफॉल में गया था पिकनिक मनाने

रानीदहरा जलप्रपात में रविवार को डिप्टी सीएम अरुण साव का भांजा तुषार साहू लापता हो गया था। वह अपने दोस्तों के साथ चिल्फी- सरोदा दादर से लौटकर रानीदहरा घूमने आया था।

Advertisment
author-image
Marut raj
एडिट
New Update
Chhattisgarh Deputy CM Arun Saw nephew body recovered Ranidahra Waterfall Picnic News the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

रायपुर. छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव के भांजे का शव सोमवार 5 अगस्त को बरामद कर लिया गया है। रविवार को वह दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने रानीदहरा वॉटरफॉल गया था, जहां हादसे का शिकार हो गया।

एसडीआरएफ दुर्ग की टीम ने निकाला शव

छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले के बोड़ला थाना क्षेत्र में रानीदहरा जलप्रपात है। यहां बीते रविवार को डिप्टी सीएम अरुण साव का भांजा तुषार साहू लापता हो गया था। वह अपने दोस्तों के साथ चिल्फी- सरोदा दादर से लौटकर रानीदहरा घूमने आया था।

 शाम साढ़े पांच बजे की घटना थी। जलप्रपात में पानी ज्यादा होने और लगातार बारिश के कारण टीम रेस्क्यू नहीं कर पा रही थी। सोमवार की सुबह सात बजे शव को जलप्रपात से बाहर निकाला गया। इस रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए एसडीआरएफ दुर्ग की टीम को बुलाई गई थी।

chhatisagarh news in hindi