/sootr/media/media_files/uJ4WHhiPwHX8yBN20i6B.jpg)
रायपुर.छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव के भांजे का शव सोमवार 5 अगस्त को बरामद कर लिया गया है। रविवार को वह दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने रानीदहरा वॉटरफॉल गया था, जहां हादसे का शिकार हो गया।
एसडीआरएफ दुर्ग की टीम ने निकाला शव
छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले के बोड़ला थाना क्षेत्र में रानीदहरा जलप्रपात है। यहां बीते रविवार को डिप्टी सीएम अरुण साव का भांजा तुषार साहू लापता हो गया था। वह अपने दोस्तों के साथ चिल्फी- सरोदा दादर से लौटकर रानीदहरा घूमने आया था।
शाम साढ़े पांच बजे की घटना थी। जलप्रपात में पानी ज्यादा होने और लगातार बारिश के कारण टीम रेस्क्यू नहीं कर पा रही थी। सोमवार की सुबह सात बजे शव को जलप्रपात से बाहर निकाला गया। इस रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए एसडीआरएफ दुर्ग की टीम को बुलाई गई थी।
कवर्धा के रानीदहरा जलप्रपात में उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव जी के भांजे तुषार साहू के डूबने की हृदयविदारक सूचना प्राप्त हुई।
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) August 5, 2024
घटना से मन व्यथित है। ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने की विनम्र प्रार्थना करता हूं।
ॐ शांति।