/sootr/media/media_files/ASpV7HFM9Ov5DWxrwyf8.jpg)
रायपुर.छत्तीसगढ़ में हुए जिला खनिज निधि यानी डीएमएफ घोटाले में बड़ा अपडेट सामने आया है। इस केस की जांच कर रही ED ने छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में एक साथ 4 स्थानों पर छापामार कार्रवाई की है। बेहद गोपनीय रूप से पिछले दिनों की गई इस कार्रवाई में 1.11 करोड़ रुपए और कई बैंक खाते फ्रीज किए गए हैं।
40 फीसदी तक दिया गया कमिशन
डीएमएफ जिला स्तर पर एक फंड होता है। इसमें जिले के खननकर्ताओं की ओर से राशि जमा कराई जाती है। इसे छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में खनन से संबंधित परियोजनाओं और गतिविधियों से प्रभावित लोगों की मद्द में लगाया जाता है।
ईडी की जांच से पता चला कि ठेकेदारों ने अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को भारी मात्रा में कमीशन का भुगतान किया है। यह राशि अनुबंध मूल्य के 40 फीसदी तक है।
ईडी का कहना है कि जांच के दौरान विभिन्न आपत्तिजनक विवरण, कई फर्जी स्वामित्व इकाई और भारी नकदी मिली है। डमी फर्मों से संबंधित विभिन्न दस्तावेज और डिजिटल उपकरण भी जब्त किए गए हैं।