/sootr/media/media_files/UUqSECyng9vyiCqQtIW9.jpg)
Chhattisgarh Diocese New Bishop Sushma Kumar : छत्तीसगढ़ डायसिस की नई बिशप पादरी के रूप में सुषमा कुमार (New Bishop Sushma Kumar) को चुना गया है। आज (25 जून को) दिल्ली में नए बिशप का अभिषेकीकरण सिनड मुख्यालय के चैपल में किया जाएगा, जबकि 29 जून को उनकी सेवा पदभार ग्रहण आराधना होगी।
दिल्ली में सोमवार को चर्च ऑफ नार्थ इंडिया के सिनड मुख्यालय में नए बिशप का चुनाव हुआ। सुषमा कुमार को सिनड और छत्तीसगढ़ डायसिस के डेलिगेट ने चयन किया है। सुषमा कुमार पहली महिला होंगी जिन्हें बिशप बनाया गया है। इसके साथ पहली बार छत्तीसगढ़ डायसिस को छत्तीसगढ़िया बिशप मिला है।
महासमुंद की रहने वाली हैं सुषमा कुमार
जानकारी के अनुसार राजधानी में सेंट पॉल्स कैथेड्रल में 29 जून को उनकी सेवा पदभार ग्रहण आराधना होगी। बिशप सुषमा कुमार छत्तीसगढ़ डायसिस की उपाध्यक्ष समेत कई महत्वपूर्ण कमेटियों में भी रह चुकी हैं। नए बिशप ने सेवक, डीकन और पादरी के रूप में भाटापारा, तिल्दा और महासमुंद में सेवा दी है। वे मूलत: महासमुंद की रहने वाली हैं।
इंटरव्यू के बाद किया गया चुनाव
तीन वरिष्ठ पादरियों जिनमें सुषमा कुमार तिल्दा, प्रणय टोप्पो अंबिकापुर और शैलेष सालोमन बिलासपुर ने नामांकन फार्म भरकर दावेदारी की थी।
सर्च कमेटी की जांच में तीनों के नामांकन पत्र वैध पाए गए थे। 24 मई को उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी की गई। इसके बाद से एक महीने का वक्त मतदान के लिए था।
इस दौरान उम्मीदवारों को इंटरव्यू भी देना पड़ा। इसके जरिए यह आंका गया कि वे आत्मिक सेवकाई डायसिस के प्रशासनिक मार्गदर्शन के लिए कितने सक्षम हैं। नई बिशप सुषमा कुमार | छत्तीसगढ़िया बिशप सुषमा कुमार
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us