भूपेश बघेल की बेटी और बेटे का इस बड़े केस में पुलिस ने किया मोबाइल जब्त

भिलाई-3 के खूबचंद बघेल कॉलेज के सहायक प्रोफेसर पर हुए जानलेवा हमले मामले में पूर्व सीएम भूपेश बघेल की बेटे से थाने में 4 घंटे हुई पूछताछ, पुलिस ने मोबाइल फोन किया जब्त।

author-image
Marut raj
एडिट
New Update
Chhattisgarh former CM Chaitanya Bhupesh Baghel son Chaitanya Baghel the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Chaitanya Bhupesh Bagel . छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम एवं पाटन विधायक भूपेश बघेल के बेटे को पुलिस ने पूछताछ के लिए 4 घंटे थाने में बैठाया। दुर्ग पुलिस ने चैतन्य उर्फ बिट्टू से भिलाई थाने में पूछताछ की। चैतन्य को पूछताछ के लिए थाने में बैठाए जाने की खबर से राजनीतिक हलकों में खलबली मच गई।

ज्ञात हो कि बलौदा बाजार हिंसा मामले में भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव लंबे समय से रायपुर जेल में बंद हैं। उनकी जमानत की याचिका कोर्ट कई बार खारिज कर चुका है। ऐसे में पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे को थाने में बैठाए जाने से कांग्रेसी हतप्रभ हैं।

निगम ठेकेदार ने कराया था प्रोफेसर पर हमला

बताया जा रहा है कि भिलाई-3 के खूबचंद बघेल कॉलेज के सहायक प्रोफेसर विनोद शर्मा पर हुए जानलेवा हमले के केस में चैतन्य बघेल से  पूछताछ की जा रही है।  घायल प्रोफेसर शर्मा रायपुर AIIMS में भर्ती हैं। इस मामले में दुर्ग पुलिस ने फरार आरोपियों पर इनाम घोषित कर लुकआउट सर्कुलर भी जारी किया था।

ज्ञात हो कि 19 जुलाई 2024 के दिन भिलाई के ग्रीन वेली में रहने वाले 57 साल के सहायक प्रोफेसर शर्मा​​​​​ कहीं जा रहे थे। इस दौरान 2 बाइक पर सवार 6 आरोपियों ने उन्हें रास्ते में रोककर गाली गलौज की। इसके बाद लाठी- डंडों से उन्हें जमकर पीटा। 
 इस केस में भिलाई पुलिस ने 6 में से 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने सीसीटीवी और मोबाइल टॉवर लोकेशन के आधार पर मध्यप्रदेश के रीवा से 19 अगस्त को प्रिंस उर्फ प्रसून पांडेय, अमन उर्फ उत्कर्ष द्विवेदी और करण पाठक को गिरफ्तार किया था।
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि प्रोफेसर पर हमला भिलाई-चरोदा निगम के ठेकेदार प्रोबीर कुमार शर्मा ने करवाया था। प्रोबीर शर्मा की गिरफ्तारी के बाद प्रोफेसर पर हमले की वजह से खुलासा हो सकेगा। चैतन्य से पता लगाया जा रहा है कि उनका इन आरोपियों से किसी प्रकार का संबंध है या नहीं।

बेटी के बाद अब बेटे का भी मोबाइल जब्त

दीप्ति बघेल (भूपेश बघेल की बेटी) उम्र, जाति, परिवार, जीवनी »  स्टार्सअनफोल्डेड

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस ने बुधवार को भूपेश बघेल की बेटी दीप्ति से पूछताछ की थी। इस मामले में दीप्ति का भी मोबाइल जब्त किया गया था। वहीं , गुरुवार की पूछताछ के बाद बघेल के बेटे चैतन्य का भी मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि मोबाइल को FSL जांच के लिए भेजा जाएगा।

बताया जा रहा है कि प्रोफेसर पर हमला करने के आरोपी चैतन्य के करीबी हैं। चैतन्य से फरार आरोपियों के संबंध में सुराग हासिल करने का प्रयास किया जा रहा है। 

 

police investigated former CM bhupesh baghel son police investigated Chaitanya Baghel Former CM son Chaitanya Baghel CG BREAKING Chaitanya Bhupesh Baghel चैतन्य भूपेश बघेल Chaitanya baghel भूपेश बघेल