छत्तीसगढ़ के खेतों में उमड़ रही खुशहाली, सरकार ने कहा- पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है खाद-बीज
छत्तीसगढ़ सरकार ने किसानों की भलाई के लिए कई पहलें शुरू की हैं, जैसे समय पर खाद-बीज उपलब्ध करना, रियायती दरों पर सुविधाएं, और 144.92 लाख टन धान की खरीद। सरकार का लक्ष्य 48.85 लाख हेक्टेयर में खेती को बढ़ावा देना है।
छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार ने किसानों की जिंदगी बदलने का बीड़ा उठा लिया है। गांव, गरीब और किसान को प्राथमिकता में रखने वाली सरकार अब खेती-किसानी को फायदे का सौदा बना रही है।
किसानों को न सिर्फ समय पर खाद और बीज मिल रहे हैं, बल्कि रियायती दरों और बिना किसी झंझट के किसानों को खाद-बीज मिल रहा है।
प्रदेश में अब तक करीब 41 लाख हेक्टेयर खेतों में धान, मक्का, कोदो, मूंग और अन्य फसलों की बोनी हो चुकी है, जो इस खरीफ सीजन के तय लक्ष्य का 84% है। सरकार का लक्ष्य है कि इस बार कुल 48.85 लाख हेक्टेयर में खेती हो।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में समर्थन मूल्य पर किसानों से 144.92 लाख टन धान खरीदा गया है। किसानों को प्रति एकड़ 21 क्विंटल और प्रति क्विंटल 3100 रुपये का रेट मिला।
इसके अलावा, पिछली सरकार के बकाया बोनस के तौर पर 3716 करोड़ रुपए किसानों के खातों में भेजे गए हैं। इससे लाखों किसानों की माली हालत सुधरी है।
खाद-बीज की समय पर आपूर्ति
राज्य सरकार ने किसानों को सहकारी समितियों और निजी विक्रेताओं के जरिए 10.91 लाख मीट्रिक टन खाद और 7.22 लाख क्विंटल बीज पहले ही पहुंचा दिए हैं। खाद वितरण का 75 फीसदी और बीज वितरण का 87% लक्ष्य अब तक पूरा हो चुका है।
किसी भी गड़बड़ी से बचने के लिए खाद-बीज वितरण पर सख्त निगरानी रखी जा रही है।
सरकार का दावा है कि सोसायटियों में पर्याप्त स्टॉक है और कई जगहों पर व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए जानकारी दी जा रही है, ताकि किसान समय पर खाद-बीज ले सकें।
इधर, सरकार ने डीएपी की पूर्ति के लिए एनपीके, एसएसपी और यूरिया का स्टॉक बढ़ाया है। साथ ही आधुनिक और टिकाऊ खेती के लिए नैनो यूरिया और नैनो डीएपी को भी बढ़ावा दिया जा रहा है।
Photograph: (RO 13270/2)
किसानों की जुबानी...
बिलासपुर जिले के बैमा-नगोई गांव के किसान प्रदीप शास्त्री बताते हैं, 6 एकड़ में खेती करता हूं। समिति से बिना लाइन में लगे रियायती दर पर अच्छी क्वालिटी का यूरिया, डीएपी और नैनो डीएपी मिल गया। अब उम्मीद है कि फसल भी अच्छी होगी।
इसी गांव के कालिका प्रसाद पांडेय ने कहा, बारिश भी ठीक हुई है और सरकार ने समय पर खाद बीज दे दिए। अब पूरा जोर लगाकर खेती में लगे हैं।
वहीं राजेंद्र प्रसाद गुरूदीवान कहते हैं, अब तो समिति का वॉट्सएप ग्रुप ही सारी जानकारी दे देता है। खाद-बीज लेने में कोई परेशानी नहीं है। पीएम किसान सम्मान निधि और दूसरी योजनाओं का भी लाभ मिल रहा है।
मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा है कि किसानों की मांग के अनुसार खाद-बीज बिना किसी देरी और झंझट के उपलब्ध कराया जाए। जो किसान खेती में मेहनत कर रहा है, उसे हर जरूरी मदद मिलनी चाहिए।
RO 13257/
हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें!
विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें