Chhattisgarh Former CM Bhupesh Baghel : करोड़ों की ठगी के मामले में फरार चल रहे छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के करीबी के यहां पुलिस ने छापा मारा है। राजधानी रायपुर की पुलिस पूर्व सीएम के करीबी केके श्रीवास्तव की तलाश में बिलासपुर गई थी।
बिलासपुर में की गई छापेमारी , DSP के नेतृत्व में गई थी टी
रायपुर की पुलिस डीएसपी के नेतृत्व में केके श्रीवास्तव की तलाश में बिलासपुर गई थी। वहां पर अज्ञेय नगर में केके श्रीवास्तव के घर पर तलाशी ली गई, लेकिन सफलता नहीं मिली। पुलिस ने बिलासपुर में श्रीवास्तव के अन्य ठिकानों पर भी छापा मारा, लेकिन उसका कोई सुराग तक नहीं लगा।
श्रीवास्तव पर दर्ज है ठगी का केस
केके श्रीवास्तव पर आरोप है कि उसने भूपेश बघेल सरकार में स्मार्ट सिटी में काम दिलाने के नाम पर 15 करोड़ की ठगी की है। ठगी का यह केस दिल्ली के कारोबारी रावत एसोसिएट के मालिक अशोक रावत की ओर से दर्ज कराया गया है। रावत की शिकायत के अनुसार साल 2023 में कांग्रेस शासन के समय स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट का काम दिलाने के एवज में केके श्रीवास्तव ने 15 करोड़ रुपए ठग लिए थे।
पीड़ित को दे रहा जान से मारने की धमकी
रावत से 15 करोड़ रुपए ठगने के बाद अब उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है। पीड़ित की शिकायत पर तेलीबांधा थाना में गैर जमानती धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। रावत की शिकायत के अनुसार 2023 में कांग्रेस सरकार के समय आचार्य प्रो. कृष्ण के जरिए उनका केके श्रीवास्तव से संपर्क हआ था। काम दिलाने के लिए 15 करोड़ रुपए परफॉर्मेंस मनी सिक्योरिटी के रूप में लिए थे।
ठगी के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार किए
केके श्रीवास्तव ने स्मार्ट सिटी का पूरा काम दिलाने का झांसा देने के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार किए। इनके जरिए ही 7 अलग-अलग बैंक खातों में 15 करोड़ रुपए लिए। पीड़ित के लगातार दबाव बनाने के चलते श्रीवास्तव ने राज्य सरकार के साथ ग्लोमैक्स इंडिया के नाम से फर्जी मेमोरेंडम तैयार कर व्हाट्सएप पर रावत को भेजा था।