/sootr/media/media_files/2025/09/03/chhattisgarh-get-two-vande-bharat-two-amrit-bharat-trains-see-route-2025-09-03-11-24-13.jpg)
छत्तीसगढ़ को दो वंदेभारत और दो अमृत भारत ट्रेन मिलेंगी। रेलवे दुर्ग से वाराणसी, दुर्ग से जबलपुर के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस, दुर्ग से लोकमान्य तिलक मुंबई और दुर्ग से कामाख्या के बीच अमृत भारत की नई ट्रेन चलाएगा। बिलासपुर जोन के अफसरों ने रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव बनाकर भेज दिया है। बोर्ड से हरी झंडी मिलते ही ट्रेन का परिचालन शुरू हो जाएगा।
रेलवे की मानें तो लंबी दूरी की ट्रेनों में अक्सर वेटिंग रहती है। ट्रेनों में एक महीने से अधिक की वेटिंग चल रही है। नई ट्रेन के चलने से अधिक से अधिक यात्रियों को कन्फर्म बर्थ मिलेगी। बता दें कि रायपुर से रोजाना 70 हजार यात्री सफर करते हैं।
चलेगी स्पेशल ट्रेन
इसके साथ ही त्योहारी सीजन में ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे दुर्ग-हावड़ा और दुर्ग गुवाहाटी वाया डाकिनी के बीच स्पेशल ट्रेन चलाएगा। दुर्ग हावड़ा के बीच 23 सितंबर से 22 अक्टूबर तथा दुर्ग गुवाहाटी के बीच 23 सितंबर से 22 अक्टूबर के बीच स्पेशल ट्रेन चलेगी। रायपुर मंडल के अफसरों ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है।
रायपुर रेलवे स्टेशन से रोजाना 120 ट्रेनें तो दुर्ग से करीब 15 से अधिक ट्रेनें बनकर जाती है। रायपुर से करीब 70 हजार यात्री प्रतिदिन सफर करते हैं। राजधानी का स्टेशन होने के नाते यात्रियों की भीड़ दिन ब दिन बढ़ रही है। इसलिए लंबी रूट पर ट्रेन चलाने को लेकर लगातार मांग की जा रही है। इसलिए रेलवे ने जिन रूटों पर ट्रेन कम है उन रूटों पर नई ट्रेन चलान के लिए बोर्ड को प्रस्ताव बनाकर भेजा है।
वर्तमान में रायपुर से वाराणसी के लिए महज दो ट्रेन है, जिसमें सारनाथ एक्सप्रेस और गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस शामिल है। दोनों ट्रेनों में लंबी वेटिंग रहती है। इसके साथ ही रायपुर से कामाख्या और दुर्ग से लोक मान्य तिलक टर्मिनल के लिए एक भी ट्रेन नही हैं। लेकिन रायपुर स्टेशन मुंबई हावड़ा मार्ग पर स्थित है। इसलिए हावड़ा से मुंबई जाने वाली ट्रेनें यहीं से होकर जाती हैं। लेकिन इन ट्रेनों में भी लंबी वेटिंग रहती है।
जानिए... नई ट्रेनें शुरू होने से यात्रियों को क्या होगा फायदा
रायपुर-कामाख्या अमृत भारत - रायपुर से कामाख्या के लिए वर्तमान में एक भी ट्रेन नहीं है। लोकमान्य तिलक से रायपुर होते हुए कामाख्या के बीच ट्रेन संचालित हो रही है। इस ट्रेन में कन्फर्म टिकट नहीं मिलती। रायपुर से कामाख्या की दूरी करीब 1808 किमी है। सामान्य ट्रेन 34 घंटे में पहुंचती है, लेकिन अमृत भारत शुरू होने से 30 घंटे में यात्री कामाख्या पहुंच जाएंगे। इससे करीब 4 घंटे से अधिक समय की बचत होगी।
रायपुर-लोकमान्य तिलक अमृत भारत- रायपुर से लोकमान्य तिलक की दूरी 1108 किमी है। वर्तमान में लोकमान्य तिलक पहुंचने में करीब 19 घंटे लगते हैं। अमृत भारत के चलने से यात्री 17 घंटे में पहुंच जाएंगे। इससे समय की बचत होगी व सीट कन्फर्म मिल सकेगी।
रायपुर-प्रयागराज वंदे भारत- रायपुर से प्रयागराज होते हुए वाराणसी तक वंदे भारत चलेगी। वर्तमान में इसकी दूरी 823 किमी है। अभी 19 घंटे लगते हैं, लेकिन वंदे भारत के चलने से यात्री 14 घंटे में वाराणसी पहुंच जाएंगे। यात्रियों की करीब 5 घंटे से अधिक समय की बचत होगी।
रायपुर-जबलपुर वंदे भारत- रायपुर से जबलपुर की दूरी 591 किमी है। वर्तमान में अमरकंटक और इंटरसिटी ट्रेनें चल रही हैं। अमरकंटक एक्सप्रेस में 9 और इंटरसिटी में 8 घंटे में यात्री जबलपुर पहुंच रहे हैं। वंदे भारत के चलने से 7 घंटे में यात्री जबलपुर पहुंच जाएंगे। इससे करीब 1 घंटे बचेंगे।
छत्तीसगढ़ में वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू | छत्तीसगढ़ में वंदे भारत ट्रेन | छत्तीसगढ़ वंदे भारत ट्रेन रूट | vande bharat | Chhattisgarh Vande Bharat train
thesootrlinks
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧