नई नौकरियों की मंजूरी के साथ विष्णुदेव साय सरकार ने अब प्रमोशन भी किए शुरू

प्रमोशन लिस्ट में उद्योग विभाग के 20 सहायक संचालकों और प्रबंधकों को प्रमोट किया गया है। इन्हें जीएम और डिप्टी डायरेक्टर बनाया गया है। प्रमोशन के साथ ही इनकी नए पद पर पोस्टिंग भी कर दी गई है।

author-image
Marut raj
New Update
Chhattisgarh Government Industry Department Promotion List the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Chhattisgarh Industry Department Promotion List : छत्तीसगढ़ में शनिवार यानी 28 सितंबर को विष्णुदेव साय सरकार ने उद्योग विभाग के लिए प्रमोशन की लिस्ट जारी की। प्रमोशन लिस्ट में उद्योग विभाग के 20 सहायक संचालकों और प्रबंधकों को प्रमोट किया गया है। इन्हें जीएम और डिप्टी डायरेक्टर बनाया गया है। प्रमोशन के साथ ही इनकी नए पद पर पोस्टिंग भी कर दी गई है।

प्रमोशन के साथ पाेस्टिंग ऑर्डर भी जारी

प्रमोशन लिस्ट के अनुसार कुछ को उसी दफ्तर में पदस्थ किया गया है। इसके साथ ही कुछ का ट्रांसफर ऑर्डर भी जारी कर दिया गया है। इसके साथ ही पांच अफसरों को अलग-अलग विभागों में डेप्युटेशन पर भी भेजा गया है। प्रमोशन के बाद कुछ की प्रतिनियुक्ति को निरस्त कर उन्हें मूल विभाग में वापस बुला लिया गया है।

प्रमोशन के बाद तीन महाप्रबंधकों चिंताराम टेकाम, संजय राणे और क्रिस्टोफर केरकेटा को प्रमोट करके मुख्य महाप्रबंधक यानी सीजीएम बनाया गया है। तीन सहायक प्रबंधकों ए श्रीधर राव, मीनेश कुमार पटेल और कुलेश्वर उइके को प्रबंधक प्रमोट कर ट्रांसफर भी किया गया है।

राज्य में 263 ASI की भर्ती को भी दे चुकी है साय सरकार

 ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सरकार ने शुक्रवार यानी 27 सितंबर को ही गृह विभाग में 263 पदों पर भर्ती की मंजूरी जारी की थी। इसके तहत पुलिस में 263 एएसआई की भर्ती की जाएगी। इसके तहत सहायक उप निरीक्षक के विभिन्न रेंज में 213 पदों को मंजूरी दी गई है।

इसमें पुलिस मुख्यालय सामान्य शाखा में 40, रायपुर रेंज में 20, बिलासपुर रेंज में 48, बस्तर रेंज में 28, दुर्ग रेंज में 10, सरगुजा रेंज में 35 और राजनांदगांव में 32 पद शामिल हैं। इसके साथ ही पुलिस मुख्यालय में कनिष्ठ श्रेणी, शीघ्रलेखक/सूबेदार (एम) के 50 पदों पर भर्ती को स्वीकृति दी गई है। 

देखें आदेश.....

 

 

Chhattisgarh Vishnudev Sai Government Chhattisgarh Government विष्णुदेव साय सरकार CM Vishnudev Sai cg news hindi CG News chhattisgarh government promotion list Chhattisgarh CM Vishnudev Sai