टेस्ट में फेल होने के बावजूद सरकारी मेडिकल कॉलेजों को मान्यता, 4 महीने बाद रिव्यू

छत्तीसगढ़ के सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों को नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) ने नए सत्र 2025-26 के लिए मान्यता दे दी है। प्रदेश में इस वक्त 10 सरकारी मेडिकल कॉलेज हैं। इन कॉलेजों में MBBS की करीब 1 हजार 430 सीटें है। अब ये कॉलेज इन सीटों पर एडमिशन दे पाएंगे।

author-image
Pravesh Shukla
New Update
chhattisgarh-government-medical-colleges-nmc-2025 the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ के सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों को नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) ने नए सत्र 2025-26 के लिए मान्यता दे दी है। प्रदेश में इस वक्त 10 सरकारी मेडिकल कॉलेज हैं।  इन कॉलेजों में MBBS की करीब 1 हजार 430 सीटें है। अब ये कॉलेज इन सीटों पर एडमिशन दे पाएंगे।

फिर से होगी समीक्षा

NMC ने इन सभी कॉलेजों को मान्यता देने के साथ ही एक शर्त भी जोड़ दी है। दरअसल प्रदेश का कोई भी कॉलेज NMC के टेस्टिंग नॉर्म्स और स्टैंडर्ड पर खरा नहीं उतरा है। जांच के दौरान इनमें कई कमियां पाई गई हैं। ऐसे में NMC ने कहा कि सभी कॉलेजों की 4 महीने बाद फिर से समीक्षा की जाएगी।

 

निजी कॉलोजों को नहीं मिली मान्यता

अगर चार महीनों में भी समस्या में सुधार नहीं हुआ तो तो NMC इन कॉलेजों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू करेगा। NMC ने हर कॉलेज को उनकी कमियां बता दी हैं। साथ ही इन्हें दूर करने को भी कहा गया है। बता दें कि प्रदेश के पांच निजी कॉलेजों में से एक को भी अब तक मान्यता नहीं मिली है।

मेडिकल कॉलेजों में NMC ने बताई ये समस्या

  • सभी विभागों में संकाय, रेजिडेंट और ट्यूटर की कमी
  • मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक का लाइसेंस समाप्त हो चुका है
  • ओपीडी और बिस्तरों की संख्या NMC के मानक से कम
  • अस्पताल में ऑपरेशन थिएटर की संख्या नहीं मानक से कम
  • रिसर्च के लिए शव उपलब्ध नहीं
  • गोद लिए गए परिवारों की संख्या है अपर्याप्त
  • हिस्टोपैथोलॉजी, साइटोपैथोलॉजी, हीमेटोलॉजी, क्लिनिकल पैशोलॉत्ती और बायोकेमिस्ती 
  • सभी विभागों में संकाय, रॉजेडेंट और ट्यूटर की कमी
  • मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक का लाइसेंस समाप्त हो चुका है
  • ओपीडी और बिस्तरों की संख्या NMC के मानक से कम
  • अस्पताल में ऑपरेशन थिएटर की संख्या नहीं मानक से कम
  • प्रैक्टिकल के लिए शव उपलब्ध नहीं
  • गोद लिए गए परिवारों की संख्या है अपर्याप्त
  • हिस्टोपैथोलॉजी, साइटोपैथोलॉजी, हीमेटोलॉजी, क्लिनिकल पैथोलॉजी और बायोकेमिस्ट्री अपर्याप्त
  • फिजियोलॉजी में आंतरिक परीक्षकों की संख्या अनुपातहीन
  • एनाटॉमी विभाग में नियुक्त संकाय भी मानदंड नहीं करते पूरा

 

सिम्स में कम हुईं सीटें

NMC ने 10 में किसी भी सरकारी मेडिकल कॉलेज की सीटों में इजाफा नहीं किया है। हालांकि चिकित्सा शिक्षा संचालनालय की ओर से कहा गया है कि, किसी मेडिकल कॉलेज ने सीटें बढ़ाने के लिए आवेदन भी नहीं किया था। इस बीच सिम्स बिलासपुर की 30 सीटें घटाई जरूर गई हैं।

निजी मेडिकल कॉलेजों में बढ़ सकती हैं सीटें

इस बीच प्रदेश के दो निजी मेडिकल कॉलेजों ने सीटें बढ़ाने का आवेदन दिया है। NMC का निरीक्षण भी कॉलेजों में पूरा हो चुका है। ऐसे में उम्मीद है कि इन कॉलेजों में सीटें बढ़ सकती हैं। वहीं रिश्वत कांड में फंसे रावतपुरा मेडिकल कॉलेज की मान्यता रद्द होने की चर्चा है। अगर ऐसा होता है तो प्रदेश में मेडिकल की 150 सीटें कम हो जाएंगी। इस वक्त प्रदेश के पांच मेडिकल कॉलेज में 700 सीटें हैं।

 

30 जुलाई से शुरू होगी काउंसलिंग

ऑल इंडिया कोटे में एडमीशन के लिए दिल्ली से 21 जुलाई से काउंसलिंग शुरू होगी। वहीं स्टेट कोटे से काउंसलिंग 30 जुलाई से 6 अगस्त तक चलेगी। हालांकि, अभी इस संबंध में छत्तीसगढ़ शिक्षण संचालनालय की ओर से शेड्यूल जारी होना बाकी है।

 

Chhattisgarh Medical College, National Medical Commission, National Medical Commission Act, New guidelines of National Medical Commission,  New rules of National Medical Commission, Government Medical College, MBBS Seats Chhattisgarh, Chhattisgarh News, CG News, छत्तीसगढ़ न्यूज, राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग, राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग अधिनियम एमबीबीएस, एमबीबीएस इंटर्नशिप, एमबीबीएस की पढ़ाई 

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज छत्तीसगढ़ CG News National Medical Commission Act राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग अधिनियम New guidelines of National Medical Commission National Medical Commission New rules of National Medical Commission राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग एमबीबीएस मेडिकल कॉलेज Chhattisgarh Medical College एमबीबीएस इंटर्नशिप एमबीबीएस की पढ़ाई Government Medical College MBBS Seats Chhattisgarh