छत्तीसगढ़ हीटवेव अलर्ट : आज शाम तक चलेंगी तेज गर्म हवाएं , 42 के पार पहुंचेगा तापमान

छत्तीसगढ़ के मौसम विभाग ने 31 मई तक प्रदेश में लू का यलो अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग संभाग के जिलों में देर शाम तक लू के हालात बने रहने की सम्भावना जताई है।

author-image
Deeksha Nandini Mehra
एडिट
New Update
weather report

Chhattisgarh Heat Wave Alert

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Chhattisgarh Heat Wave Alert : छत्तीसगढ़ में नौतपा का असर दिख रहा है। मौसम विभाग ने आगामी चार दिन के काफी तेज गर्मी पड़ने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार आज 28 मई को प्रदेश के लगभग सभी जिलों में शाम 6-7 बजे तक गर्म हवाएं चलेंगी। साथ ही आज का तापमान 42 डिग्री को भी पार कर जाएगा। मौसम विभाग ने 31 मई तक प्रदेश में लू का यलो अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग संभाग के जिलों में देर शाम तक लू के हालात बने रहने की संभावना जताई है।

कैसा रहेगा आज का मौसम

छत्तीसगढ़ के मौसम विभाग ने 28 मई को तेज लू चलने की संभावना जताई है साथ ही प्रदेश में ज्यादातर जिलों में पारा 40-42 के पार पहुंचने की बात कही है। मौसम विभाग ने रायपुर शहर के पूर्वानुमान के बारे में बताया है कि अगले 24 घंटों में आकाश मुख्यत साफ रहेगा। राजधानी में अधिकतम तापमान 44 डिग्री और न्यूनतम तापमान 31 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के तीनों संभागों रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर के जिलों में कई स्थानों पर ग्रीष्म लहर जैसी स्थिति बनने की चेतावनी दी है। 28 से 31 मई तक प्रदेश का मौसम शुष्क रहने की भी संभावना जताई गई है। 



बीते दिन सोमवार को छत्तीसगढ़ के 8 जिलों में अधिकतम तापमान 42 डिग्री के पार रहा। बेमेतरा में सबसे अधिकतम तापमान 43.9 डिग्री, रायपुर 43.6 राजनांदगांव 43.5 मुंगेली 43.3 बिलासपुर 43 रायगढ़ 43, बालोद 42.9 , दुर्ग 42.8 महासमुंद 42.8 तापमान रहा। प्रदेश में सबसे कम 24.5 डिग्री बलरामपुर में रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग ने दोपहर 12 बजे से 4- 5 बजे के दौरान लोगों को घर में ही रहने की हिदायत दी है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि अगले 31 मई तक प्रदेश में तापमान में गिरावट आने की संभावना नहीं है। 

हीट वेव से बचने के उपाय

  • पानी और तरल पदार्थ का सेवन करते रहें।
  • जरूरी न हो तो धूप में न निकलें।
  • दोपहर 12 बजे से 4 बजे के बीच घर में ही रहें।
  • हल्के रंग के कॉटन कपड़े पहनें ।
  • अगर कोई लू से प्रभावित है, तो उसे छांव के नीचे ठंडी जगह पर लिटाएं। उसे गीले कपड़े से पोछें या शरीर को बार-बार धोएं।
  • सामान्य तापमान का पानी सिर पर डालें।

छत्तीसगढ़ हीटवेव अलर्ट | छत्तीसगढ़ का मौसम | Chhattisgarh weather update | Chhattisgarh weather forecast 

thesootr links

 सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

Chhattisgarh weather update Chhattisgarh weather forecast छत्तीसगढ़ का मौसम छत्तीसगढ़ हीटवेव अलर्ट Chhattisgarh Heat Wave Alert