CG Liquor Scam : छत्तीसगढ़ में दो हजार करोड़ रुपए के शराब घोटाला ( Liquor scam worth two thousand crore rupees ) मामले में ED (प्रवर्तन निदेशालय) ने बुधवार 19 जून को सेवानिवृत्त IAS अनिल टुटेजा के खिलाफ ईडी की स्पेशल कोर्ट में 5 हजार 710 पन्नों का चालान ( Challan of 5 thousand 710 pages ) और 220 पन्नों का अभियोजन दस्तावेज पेश किया है। ईडी के वकील ने कोर्ट को टूटेजा की 205 करोड़ रुपए की बेनामी संपत्ति के साथ एक हार्ड डिस्क जब्त करने की जानकारी दी।
सिंडिकेट बनाकर घोटाले को अंजाम दिया
ईडी द्वारा कोर्ट में पेश चालान के मुताबिक अनिल टूटेजा, अनवर ढेबर के साथ मिलकर सिंडिकेट बनाकर घोटाले को अंजाम दिया। अनिल टूटेजा, अनवर ढेबर, एपी त्रिपाठी, निरंजन दास तथा अन्य के साथ मिलकर नकली होलोग्राम के माध्यम से नकली शराब बेचने का आरोप है. इस मामले की अगली सुनवाई अब 19 जुलाई को होगी।
ये खबर भी पढ़ें...
शराब व्यवस्था बदली , चना भी फ्री, जानिए सरकार ने और क्या फैसले लिए
भूपेश सरकार के दौरान 2 हजार करोड़ रुपए के शराब घोटाला मामले में EOW ने पूर्व सेवानिवृत्त IAS अनिल टूटेजा और उनके बेटे यश टूटेजा को पूछताछ के लिए बीते अप्रैल माह में तलब किया था। पूछताछ के बाद ईओडब्लू के ऑफिस से निकलते ही ED ने दोनों को हिरासत में लेकर अपने साथ ईडी कार्यालय ले आई। इस दौरान पूछताछ के बाद ED ने यश को छोड़ दिया। अनिल टूटेजा को गिरफ्तार कर स्पेशल कोर्ट में पेश कर पूछताछ करने रिमांड पर ले आई। तब से अनिल टूटेजा न्यायिक रिमांड पर जेल में बंद हैं।
thesootr links
सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें