जगदलपुर में बनेगा पासपोर्ट , बस्तर संभाग के लोगों को अब नहीं जाना पड़ेगा रायपुर

बस्तर संभाग के सातों जिले के लोग पासपोर्ट बनवाने के लिए फिलहाल राजधानी रायपुर जाते हैं। आज यानी 21 सितंबर से संभागीय मुख्यालय जगदलपुर में भी पासपोर्ट सेवा केंद्र शुरू हो गया है।

author-image
Marut raj
New Update
Chhattisgarh Jagdalpur Bastar Division Passport Seva Kendra the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रायपुर. बस्तर संभाग के लोगों के लिए अच्छी खबर है। पासपोर्ट बनवाने के लिए अब रायपुर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आज यानी 21 सितंबर से संभागीय मुख्यालय जगदलपुर में भी पासपोर्ट सेवा केंद्र शुरू हो गया है। संयुक्त सचिव और मुख्य पासपोर्ट अधिकारी केजे श्रीनिवास, बस्तर सांसद महेश कश्यप की मौजूदगी में जगदलपुर पासपोर्ट सेवा केंद्र का शुभारंभ हुआ।

साल 2019 में मिल चुकी थी मंजूरी

उल्लेखनीय है कि बस्तर में पासपोर्ट सेवा केंद्र खोलने के लिए कई सालों से मांग चल रही थी। इसके चलते 2019 में पासपोर्ट सेवा केंद्र के लिए मंजूरी मिल गई थी। इसके बाद कलेक्टोरेट ऑफिस में एक पुरानी बिल्डिंग को साढ़े 17 लाख रुपए खर्च कर रिनोवेट कर चमकाया गया। सालभर पहले बिल्डिंग तैयार हो गई थी। इसमें पासपोर्ट सेवा केंद्र का पूरा सेटअप तैयार किया गया है।

टेक्नीकल वजहों से पासपोर्ट सेवा केंद्र खोलने के लिए लगभग 5 साल लग गए। दरअसल, पासपोर्ट ऑफिस के लिए जिस नेटवर्क का इस्तेमाल होना था, उस कंपनी की तरफ से भी कोई क्लीयरेंस मिलने में दिक्कत आ रही थी। इसके दूसरी कंपनी की टेक्नीकल टीम ने जगदलपुर आ कर सर्वे का काम पूरा किया था। 

राधानी रायपुर जाना पड़ता था 

बस्तर संभाग के सातों जिले के लोग पासपोर्ट बनवाने के लिए फिलहाल राजधानी रायपुर जाते हैं। रायपुर में पासपोर्ट के लिए जिस दिन की तारीख मिलती है, अगर उसी दिन काम नहीं हो पाया, तो नई डेट के लिए इंतजार करना पड़ता है। ऐसे में बार-बार आने-जाने का खर्च तो बढ़ता ही है, साथ ही समय भी लगता है। 

CG News cg news hindi जगदलपुर पासपोर्ट सेवा केंद्र Jagdalpur Passport Seva Kendra Passport Seva Kendra Chhattisgarh Chhattisgarh Passport Seva Kendra