Chhattisgarh Jindal Steel and Power Plant : देश की दिग्गज कंपनियों में शुमार जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड में हंगामा होने का मामला सामने आया है।
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में कंपनी के पतरापाली प्लांट पर मजदूरों ने मोर्चा खोल दिया। मजदूरों को पता चला था कि उनके तीन साथियों की बंधक बनाया गया है और उनके साथ मारपीट की गई है।
यह घटना शनिवार रात की बताई जा रही है। इसके बाद रविवार को पतरापाली प्लांट के मुख्य गेट के सामने सैकड़ों मजदूर जमा हो गए और प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।
सुरक्षा गार्ड पर मजदूरों से मारपीट का आरोप
जानकारी के अनुसार मारपीट का शिकार हुए मजूदर का कहना है कि प्लांट के अंदर एसएमएस टू में हाईड्रोलिक सिस्टम है। किसी ने उसका वाल बंद कर दिया था।
उस समय वह अपने साथियों के साथ प्लांट में दूसरी साइट पर काम कर रहा था। इन लोगों को वाल बंद होने के संबंध में कोई जानकारी नहीं थी। उन्हें नहीं पता था कि 7 और 8 नंबर का वॉल किसने बंद किया है।
उक्त मजदूर के अनुसार इस बीच उन्होंने देखा कि मुखर्जी सर और रवि सर दौड़ते हुए वहां आते हैं और वाल खोल देते हैं। इसके साथ ही मशीन चालू हो जाती है। पीडि़त मजदूर ने बताया कि वाल चालू होने के कुछ देर बाद प्लांट का एक सिक्योरिटी गार्ड उन तीनों को अपने साथ सेंटर बेरियर ले गया।
सुरक्षा गार्ड ने उन तीनों को एक कमरे में बंद कर दिया और उनके साथ मारपीट की। सुरक्षा गार्ड का कहना था कि वे लोग वाल बंद करने की बात स्वीकार कर लें।
रातभर बंधक बनाए जाने के बाद सुबह 5 बजे उन्हें छोड़ा गया। जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड के तीन मजदूरों को बंधक बनाकर मारपीट करने के मामले में कोतरा रोड थाना प्रभारी त्रिनाथ त्रिपाठी का कहना है कि इस संबंध में उनके पास लिखित या मौखिक शिकायत नहीं आई है। शिकायत आने पर पूरे मामले में जांच कराई जाएगी।