/sootr/media/media_files/jltUFVFVucDiZ4k2MfMz.jpg)
Kawardha Sadharam Murder Case : छत्तीसगढ़ के चर्चित साधराम हत्याकांड में नए सबूत मिले हैं। साधराम हत्याकांड में आतंकी कनेक्शन होने की जानकारी सामने आई है। इसके संबंध में सबूत आरोपी के टूट हुए फोन को चेक कराने पर मिले हैं। नए तथ्यों के आधार पर अब एनआईए प्रकरण की आगे की जांच करेगी।
संदिग्ध वर्दीधारियों के मिले फोटो
पुलिस को मोबाइल से बन्दूक के साथ कुछ संदिग्ध वर्दीधारियों के फोटो और वीडियो बरामद हुए हैं। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के मोबाइल फॉरेंसिक के पास जांच के लिए भेजे थे। इस मामले में अब पहले गिरफ्तार हो चुके आरोपियों से अलग-अलग पूछताछ की जाएगी। आतंकी कनेक्शन के इनपुट की पुष्टि दुर्ग IG दीपक झा ने की है। बता दें कि 20 जनवरी को चरवाहे साधराम की हत्या हुई थी।
नाबालिग सहित 6 आरोपी गिरफ्तार
कवर्धा पुलिस ने साधराम यादव हत्याकांड पर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इनमें से एक नाबालिग है जिसे बाल सुधारगृह में भेजा गया। बाकियों से पूछताछ के बाद कुछ नए खुलासे हुए थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्तता की धारा 16 यूएपीए लगाई थी। प्रकरण एनआईए को दिया गया था, लेकिन कोई ठोस सबूत नहीं मिलने की वजह से जांच ठंडी पद गई थी।
ये है पूरा मामला
20 जनवरी को लालपुर गांव में रहने वाले साधराम यादव की 6 आरोपियों ने गर्दन काटकर निर्मम हत्या कर दी थी। पुलिस ने घटना के दिन हत्याकांड मामले से जुड़े सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। इस घटना के बाद शासन की ओर से मृतक के परिवार को उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने खुद 5 लाख रुपए का चेक दिया था, इसके अलावा पुलिस और नगरपालिका, राजस्व की टीम ने आरोपी के अवैध निर्माण पर बुलडोजर एक्शन भी लिया।
मामले में सीएम विष्णुदेव साय ने परिजनों की मांग के बाद NIA जांच की घोषणा की थी। यह घोषणा फरवरी में सीएम विष्णुदेव साय ने साधराम के परिजनों से मुलाकात के दौरान की थी। इस घोषणा को किए हुए छह माह से ज्यादा का समय हो गया, लेकिन अब तक NIA ने इस केस को टेकओवर करने की अधिकृत घोषणा नहीं की।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक