Kondagaon School Principal Vinod Shardul Suspended : छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में दसवीं की छात्रा से भवन निर्माण का काम कराने वाले शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। भवन निर्माण का काम करने के दौरान छात्रा की छत से नीचे गिरने से मौत हो गई थी। इससे नाराज गांववालों ने स्थानीय थाने का घेराव किया था। जिसके बाद टीचर विनोद शार्दुल के खिलाफ FIR दर्ज की गई।
प्राचार्य विनोद ने छात्राओं से कराया जोखिम भरा काम
छात्रा के परिजनों ने बताया कि टीचर विनोद कुमार शार्दुल ने 7 जुलाई को कक्षा 10वीं में पढ़ने वाली छात्रा लखेश्वरी और इस्ती नेताम को ग्राम सितली में निर्माणधीन भवन में काम करने लेकर गया था। निर्माणधीन भवन से गिरने के कारण छात्रा लखेश्वरी की मौत हो गई।
शिक्षक शासकीय हाई स्कूल पल्ली में व्याख्याता और वर्तमान में प्राचार्य के प्रभार पर पदस्थ है। प्रमुख होने के नाते शाला के छात्र-छात्राओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी विनोद शार्दुल की है, लेकिन उन्होंने शाला की नाबालिग छात्राओं से जोखिम भरा काम कराया।
अपने अधिकारियों को भी नहीं दी घटना की सूचना
बताया जा रहा कि प्राचार्य विनोद शार्दुल ने इस घटना की सूचना अपने उच्च अधिकारियों को भी नहीं दी। निलंबन की कार्रवाई के साथ ही विनोद कुमार शार्दुल के खिलाफ इस मामले में FIR भी दर्ज कराई गई है। बता दें कि इस मामले में ग्रामीणों ने शिक्षक पर कार्रवाई के लिए थाना का घेराव भी किया था।
प्राचार्य विनोद शार्दुल को निलंबित करने का आदेश
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें